ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
27-28 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत और यूके के बीच अभ्यास धर्म गार्जियन-2022 आयोजित किया गया।
2. अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-VI (2022) भारत और ओमान के बीच आयोजित किया गया
3. अभ्यास धर्म गार्जियन-2022 और अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-VI (2022) भारत में आयोजित किये गए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने वर्ष 2022 में 12वें वार्षिक एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं?
(a) सी-डैक
(b) सी-डॉट
(c) एनआईसी
(d) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए ‘भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी ’ अभियान शुरू किया है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
प्रश्नः सरकार ने इमिग्रेशन वीजा फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग ( IVFRT) योजना को 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। यह योजना किसके द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रश्नः ऐसा पहली बार है जब केंद्रीय विधि सचिव को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। उनका नाम क्या है?
(a) न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत
(b) न्यायमूर्ति संजीव सचदेव
(c) न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल
(d) न्यायमूर्ति ए के मेंदीरत्ता
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में “बाबासाहेब: द ग्रैंड म्यूजिकल” नामक नाटक का आयोजन किया था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय की पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति केतनजी ब्राउन जैक्सन
(b) लिंडा ए कारपेंटर
(c) मैरी डी कॉलिन्स
(d) रोज मैरी डेफिनो-नास्तासी
प्रश्नः हेमानंद बिस्वाल, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे?
(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में स्वचालित मार्ग के तहत कितने प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 49 प्रतिशत
प्रश्नः आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी।
3. ABDM के तहत नागरिक अपना आभा नंबर बना सकेंगे, जिससे उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ा जा सकेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः किस संस्थान ने “दुनिया का सबसे छोटा पहनने योग्य वायु शोधक ‘Naso95″‘ लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी रोपड़
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने भारत के पहले ई-अपशिष्ट इको पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) दिल्ली
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
प्रश्नः एमएसएमई द्वारा फरवरी 2022 में किस राज्य में कोनबैक स्फूर्ति (KONBAC SFURTI) बांस क्लस्टर की शुरुआत की गई?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
25-26 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्पर्श पहल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह गृह मंत्रालय की एक पहल है।
2. पहल का उद्देश्य पेंशन के प्रशासन के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विज्ञान सप्ताह ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के एक भाग के रूप में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘धारा-भारतीय ज्ञान प्रणाली के लिए एक कविता’ का आयोजन किया था?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय
प्रश्नः फरवरी 2022 में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘देवायतनम – भारतीय मंदिर वास्तुकला की एक लंबी यात्रा’ कहाँ आयोजित किया गया?
(a) कांचीपुरम
(b) मामल्लापुरम
(c) हम्पी
(d) कोणार्क
प्रश्नः किस देश ने भारत को 12वां समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्ध पी-8आई (P-8) विमान सौंपा है?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) यूएसए
(d) रूस
प्रश्नः मिलन 2022 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अभ्यास विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया।
2. इसका संचालन भारतीय नौसेना द्वारा किया गया जिसमें दो से अधिक देशों ने भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः ‘निकर्षण सदन- डीसीआई (ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ड्रेजिंग म्यूजियम का उद्घाटन फरवरी 2022 में कहां किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) विशाखापत्तनम
(d) हैदराबाद
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस योजना के लिए ‘ओम्बुड्सपर्सन’ ऐप को लॉन्च किया गया?
(a) मनरेगा
(b) पीएम-किसान
(c) आयुष्मान भारत
(d) प्रधान मंत्री आवास योजना
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर राष्ट्रीय रणनीति” जारी की है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्नः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) ने किस संगठन के साथ संयुक्त रूप से डिजाइन किए गए ‘सस्टेनेबल सिटीज इंडिया प्रोग्राम’ पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) यूनेस्को
(d) यूएन-हैबिटेट
प्रश्नः बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
(a) नालंदा
(b) सीतामढ़ी
(c) दरभंगा
(d) मुजफ्फरपुर
प्रश्नः चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के उस स्पेक्ट्रोमीटर का क्या नाम है, जिसने सौर प्रोटॉन घटनाओं का पता लगाया है?
(a) GLASS
(b) PALASS
(c) DALLAS
(d) CLASS
प्रश्न: सूखी जड़ सड़न (dry root rot) एक ऐसी बीमारी है जो जड़ों को नुकसान पहुंचाती है या तना को नुकसान पहुंचाता है। यह किस फसल को प्रभावित करती है? (Current Science)
(a) केला
(b) काली मिर्च
(c) चना
(d) गन्ना
प्रश्नः ‘कोबरा वॉरियर 22’ अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह ब्रिटेन के वैडिंगटन में आयोजित हुआ था।
2. IAF लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस ने इस अभ्यास में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः अंगदिया व्यवस्था, जिसका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया है, किससे संबंधित है?
(a) कृषि विपणन
(b) आदिवासी विवाह
(c) बैंकिंग प्रणाली
(d) सामाजिक वानिकी
प्रश्नः फरवरी 2022 में किसे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल किया गया?
(a) अरविंद सुब्रमण्यम
(b) बिस्वजीत धर
(c) प्रदीप्त के चौधरी
(d) संजीव सान्याल
24 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMSS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह योजना 2025-26 तक जारी रहेगी।
2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए अधिकतम आय सीमा 5 लाख प्रति वर्ष है।
3. इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को 12,000/- रुपये प्रति वर्ष की एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने देश में पहली बार किन दो जगहों बीच क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया?
(a) प्रयागराज और विंध्याचल
(b) हैदराबाद और वारंगल
(c) बेंगलुरु और मैसूर
(d) पुणे और उल्हासनगर
प्रश्नः युवा गणितज्ञों के लिए 2021 के रामानुजन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) सोनम प्रभा
(b) सुधा मिश्रा
(c) नीना गुप्ता
(d) प्रणीता सुरेश
प्रश्नः वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (FSDC) की 25वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(b) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्री
प्रश्नः भारत-इजरायल इनोवेशन ब्रिज का दूसरा संस्करण फरवरी 2022 में कहां आरंभ किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
प्रश्नः ड्राफ्ट इंडिया डाटा एक्सेसिबिलिटी एंड यूज पॉलिसी 2022 के अनुसार, इंडिया डाटा ऑफिस (IDO) का गठन किसके द्वारा किया जाएगा?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्नः किस देश ने आयरन डोम के नौसेना संस्करण C-Dome का सफल परीक्षण किया है?
(a) इज़राइल
(b) ईरान
(c) रूस
(d) चीन
प्रश्नः किस कंपनी ने विभिन्न प्रकार की दालों में चबाने और चूसने वाले कीटों को नियंत्रित करने में मदद करने वाले कीटनाशक ‘ग्रेसिया\ को लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) धानुका एग्रीटेक
(b) गोदरेज एग्रोवेट
(c) पीआई उद्योग
(d) बेयर फसल विज्ञान
प्रश्नः इंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप (IRSG) की नई अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मति से किस देश को चुना गया है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) सिंगापुर
प्रश्नः किस टीम ने द्वितीय एलजी कप आइस हॉकी चैंपियनशिप-2022 का खिताब जीता है?
(a) आईटीबीपी
(b) लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर
(c) जम्मू और कश्मीर पुलिस
(d) हिमाचल पुलिस
प्रश्नः तेलंगाना में निम्नलिखित में से कौन से पेड़ ‘डाईबैक डिजीज’ से संक्रमित पाए गए हैं?
(a) चंदन
(b) नीम
(c) अमरूद
(d) बरगद
23 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह चीन में 4 फरवरी से 20 फरवरी के बीच आयोजित किया गया।
2. पदक तालिका में नॉर्वे शीर्ष पर रहा।
3. शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 में किसी भी भारतीय एथलीट ने भाग नहीं लिया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः कौन सा देश 2026 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा?
(a) जर्मनी
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) इटली
प्रश्नः फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन के किन दो अलग-अलग क्षेत्रों को मान्यता दी है?
(a) खेरसॉन और डोनेट्स्क
(b) लुहांस्क और खेरसॉन
(c) डोनेट्स्क और लुहांस्क
(d) पोल्टावा और खार्किवी
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस चित्रकार की दो पेंटिंग को पहली बार ‘नॉन-फंजीब्ल टोकंस’ (NFT) के रूप में नीलाम किया गया?
(a) एम एफ हुसैन
(b) तैयब मेहता
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
प्रश्नः किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने एयरथिंग्स मास्टर्स प्रतियोगिता के आठवें दौर में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को पराजित किया?
(a) रौनक साधवानी
(b) भरत सुब्रमण्यम
(c) आर प्रज्ञानानंद
(d) गुकेश डी
प्रश्नः किस देश ने “हाइबरी” नाम से अपनी पहली हाइड्रोजन-ईंधन वाली ट्रेन का परीक्षण करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूके
प्रश्नः फरवरी 2022 में किन दो देशों ने ‘ब्लू इकोनॉमी और ओशन गवर्नेंस पर रोड मैप’ को अपनाया है?
(a) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत और यूएसए
(c) भारत और जापान
(d) भारत और फ्रांस
प्रश्नः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कौन सा नया सोशल मीडिया ऐप विकसित किया है?
(a) ट्रुथ वर्ल्ड
(b) ट्रुथ सोशल
(c) फेस वर्ल्ड
(d) ओपन सोशल
प्रश्नः लैवेंडर को किस जिला के ब्रांड उत्पाद के रूप में नामित किया गया है?
(a) मंडी, हिमाचल प्रदेश
(b) डोडा, जम्मू और कश्मीर
(c) कारगिल, लद्दाख
(d) चमोली, उत्तराखंड
प्रश्नः 102 वर्षीया गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी शकुंतला चौधरी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कहां की रहने वाली थीं?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) हरियाणा
(d) त्रिपुरा
प्रश्नः “बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड मैनेजमेंट” (BIM), योजना जो 2025-26 तक जारी रहेगी, किसके द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय
22 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 21 फरवरी को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
2. वर्ष 2022 के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की थीम थी “बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर”।
3. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का प्रस्ताव भारत ने रखा था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अपर भद्रा परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परियोजना कर्नाटक राज्य में स्थित है।
2. इस परियोजना में तुंगा नदी से भद्रा जलाशय तक पहले चरण में पानी उठाने की परिकल्पना की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने ‘समुद्री जल चावल’ (सीवाटर राइस) के नाम से जाना जाने वाला एक नया नमक-सहनशील चावल किस्म विकसित किया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) भारत
(c) फिलीपींस
(d) चीन
प्रश्नः सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) की योजना को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
(a) 31 मार्च 2024
(b) 31 मार्च 2025
(c) 31 मार्च 2026
(d) 31 मार्च 2028
प्रश्नः एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कोलकाता द्वारा “एनर्जी मीट एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स फंक्शन” में किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को “भारत में सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र” का पुरस्कार मिला है?
(a) एनटीपीसी
(b) पावरग्रिड
(c) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
(d) कोल इंडिया लिमिटेड
प्रश्नः किस योजना के तहत घर-घर वितरण अभियान ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ शुरू किया गया है?
(a) अटल पेंशन योजना
(b) नेशनल पेंशन स्कीम
(c) बालिका समृद्धि योजना
(d) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-सा 100वां ‘हर घर जल’ जिला बन गया है?
(a) मेवात, हरियाणा
(b) चंबा, हिमाचल प्रदेश
(c) जयशंकर भूपालपल्ली, तेलंगाना
(d) भैरोंघाटी, उत्तराखंड
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय बाजार अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) कार्यालय की 2021 की कुख्यात बाजार सूची में शामिल नहीं है?
(a) कमर्शियल स्ट्रीट, बेंगलुरु
(b) फैंसी मार्केट, कोलकाता
(c) हीरा पन्ना, मुंबई
(d) पालिका बाजार, दिल्ली
प्रश्नः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस जगह श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन वर्षीय लंबे कार्यक्रम का उद्घाटन किया?
(a) हरिद्वार
(b) श्रीशैलम
(c) पुरी
(d) कन्याकुमारी
प्रश्नः किस राज्य ने वागामोन में अपना पहला कारवां पार्क शुरू करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तराखंड
(d) मेघालय
प्रश्नः रेगुलेशन रिव्यू अथॉरिटी (RRA 2.0) की स्थापना किस संगठन ने की है?
(a) नीति आयोग
(b) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
प्रश्नः संस्कृति पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड (CABC) के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लता वेंकटेश
(b) नीति वशिष्ठ
(c) वसुधा आचार्य
(d) सुधा रघुनाथन
प्रश्नः खटमबंद कला, जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया है, का अभ्यास कहाँ किया जाता है?
(a) तेलंगाना
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) पश्चिम बंगाल
प्रश्नः ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ शीर्षक से एक सप्ताह तक चलने वाला स्मरणोत्सव आयोजित किया गया:
(a) 15 से 21 फरवरी तक
(b) 18 से 24 फरवरी तक
(c) 20 से 26 फरवरी तक
(d) 22 से 28 फरवरी तक
प्रश्नः हाल में किस देश में चार्ली नाम का कीट पाया गया है जो आधा नर और आधा मादा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) कनाडा
प्रश्नः पश्चिम बंगाल सरकार ने किस जिला के बबला गांव में भाषा शहीद बरकत का स्मारक बनाने की घोषणा की है?
(a) उत्तर दिनाजपुर
(b) दक्षिण 24 परगना
(c) पुरबा मेदिनीपुर
(d) मुर्शिदाबाद
20-21 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम ( ICJS) परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह न्याय मंत्रालय की एक परियोजना है।
2. यह परियोजना देश में आपराधिक न्याय प्रदान करने के लिए आईटी प्रणाली के पांच स्तंभों को एकीकृत करने का प्रयास करती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में केंद्र और कर्नाटक और ओडिशा की राज्य सरकारों ने किस क्षेत्र के लिए रिवार्ड (REWARD) ) परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) वाटरशेड का कायाकल्प
(b) अक्षय ऊर्जा उत्पादन
(c) ग्रामीण कौशल विकास
(d) ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना
प्रश्नः हिमांक परियोजना तथा विजयक परियोजना को कौन सा संगठन कार्यान्वित कर रहा है?
(a) सीएसआईआर
(b) केंद्रीय अनुसंधान संस्थान
(c) सीमा सड़क संगठन
(d) नीति आयोग
प्रश्नः फरवरी 2022 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए ‘विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व’ (EPR) पर दिशानिर्देश अधिसूचित किए गए?
(a) प्लास्टिक पैकेजिंग
(b) ट्रांस वसा
(c) शराब निर्माण
(d) रासायनिक उर्वरक
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस योजना के तहत ‘लाभार्थियों से रूबरू’ अभियान का आयोजन किया गया?
(a) प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि
(b) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
(c) प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
(d) प्रधान मंत्री आवास योजना (यू)
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस राज्य ने वर्ष 2022-27 के लिए नई जैव प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा की?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
प्रश्नः भारत का कौन सा शहर वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सत्र की मेजबानी करेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
प्रश्नः भारत ने फरवरी 2022 में किस देश के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) यूएसए
प्रश्नः हाल में किस राज्य में ‘ भारतीय सेना बेंट-टोड गेको’ (Indian Army’s bent-toed gecko) प्रजाति की खोज की गई?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
प्रश्नः भारत के बाहर यूपीआई (UPI) प्रणाली अपनाने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) मालदीव
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी, 2022 को किस शहर में “गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट” का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) दरभंगा
(c) जोरहाट
(d) इंदौर
प्रश्नः स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 (एसबीएम-यू 2.0) के तहत ‘लक्ष्य जीरो’ का उद्देश्य किससे संबंधित है?
(a) डंपसाइट
(b) सिंगल यूज प्लास्टिक
(c) बायोमास जलना
(d) खुले में शौच
प्रश्नः ग्रीन हाइड्रोजन/ग्रीन अमोनिया नीति से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा नीति की घोषणा की गई है।
2. इस नीति से वर्ष 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः मिन्स्क समझौते का समाचार पत्रों में किस संदर्भ में उल्लेख किया गया था?
(a) ईरान परमाणु कार्यक्रम
(b) बौद्धिक संपदा अधिकार छूट
(c) यूक्रेन संकट
(d) जलवायु परिवर्तन और जंगल की आग
प्रश्नः ग्रेटर मालदीव रिज (GMR) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एक भारतीय शोधकर्ता ने ग्रेटर मालदीव रिज (GMR) के विवर्तनिक विकास और प्रकृति का पता लगाया है।
2. यह पूर्वी हिंद महासागर में स्थित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2021 के अनुसार, किस भारतीय शहर में सबसे ज्यादा डॉलर-मिलियनेयर (करोड़पति) परिवार हैं?
(a) बेंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
प्रश्नः एक वैश्विक कार्यक्रम “द ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट (GBBC)” 2022 का आयोजन कब किया गया?
(a) 12 से 15 फरवरी तक
(b) 15 से 18 फरवरी तक
(c) 18 से 21 फरवरी तक
(d) 10 से 13 फरवरी तक
19 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः इंडियन न्यूट्रिनो ऑब्जर्वेटरी (INO) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परियोजना तमिलनाडु के थेनी जिले के बोदी वेस्ट हिल्स में स्थापित की जा रही है।
2. यह परियोजना एक गलियारे में प्रस्तावित है जो पेरियार टाइगर रिजर्व और मथिकेतन शोला राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने पांच वर्षों में अफ्रीका का पहला वाइल्ड पोलियो वायरस ( WPV ) का मामला दर्ज किया है?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) मलावी
(d) चाड
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस संगठन ने अपनी वार्षिक ‘फ्रंटियर्स’ रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) UNEP
(c) UNESCO
(d) OECD
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस देश के पेट्रोपोलिस शहर में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई?
(a) स्पेन
(b) कोलंबिया
(c) फ्रांस
(d) ब्राजील
प्रश्नः किस संगठन ने राजमार्ग के किनारे भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर स्थापित किया है?
(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(b) पावरग्रिड
(c) इंडियन आयल
(d) भारत पेट्रोलियम
प्रश्नः किस देश ने टियर 1 निवेशक वीजा, जिसे अक्सर “गोल्डन वीजा” भी कहा जाता है, को समाप्त कर दिया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) यूएसए
(d) यूके
प्रश्नः फरवरी 2022 में निम्नलिखित में से किस शख्सियत को पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘हिलाल-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया गया?
(a) शी जिनपिंग
(b) बिल गेट्स
(c) व्लादिमीर पुतिन
(d) लता मंगेशकर
प्रश्नः फरवरी 2022 में भारत की पहली वॉटर टैक्सी सेवा का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) कांडला
(d) मोरमुगाओ
प्रश्नः यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या UPI को पेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में अपनाने वाला भारत के बाहर पहला देश कौन सा है?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
प्रश्नः किन दो देशों ने “कोप साउथ 22” नामक संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया?
(a) भारत और श्रीलंका
(b) चीन और रूस
(c) बांग्लादेश और यूएसए
(d) यूएसए और ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः किस बैंक ने वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें महिलाएं सुंदरबन में मछली के शल्क से आभूषण और शोपीस बनाएंगी?
(a) एचडीएफसी
(b) सिडबी
(c) एसबीआई
(d) नाबार्ड
18 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (नव भारत साक्षरता कार्यक्रम) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वित्त वर्ष 2022-2027 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया है।
2. यह योजना देश के सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में 10 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर-साक्षर लोगों को कवर करेगी।
3. आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का लक्ष्य प्रति वर्ष 1.00 करोड़ की दर से 5 करोड़ शिक्षार्थी तक पहुंचना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत में अब से प्रौढ़ शिक्षा (प्रौढ़ शिक्षा) कहलाएगी:
(a) नए भारत के लिए शिक्षा
(b) सभी के लिए शिक्षा
(c) भारत के लिए शिक्षा
(d) जीवन के लिए शिक्षा
प्रश्नः किस देश में ल्यूकेमिया का रोगी एचआईवी से ठीक होने वाली दुनिया की पहली महिला और तीसरी व्यक्ति बन गई है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) यूनाइटेड किंगडम
प्रश्नः राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) सचिवालय में प्रथम राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आर सुरेश कुमार
(b) एस विवेक कुमार
(c) आर नचिकेता
(d) जी अशोक कुमार
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस सुरक्षा बल ने ‘जीवन रक्षा मिशन’ शुरू किया है?
(a) रेलवे सुरक्षा बल
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) दिल्ली पुलिस
(d) सीआरपीएफ
प्रश्नः हाल में खोजी गयी पहली ज्ञात ‘चतुष्क क्षुद्रग्रह प्रणाली’ (quadruple asteroid system) का नाम क्या है?
(a) हाथोर
(b) पलास
(c) इलेक्ट्रा
(d) हर्मीस
प्रश्नः किस विश्वविद्यालय ने स्कूल ऑफ लेटर्स के तहत ‘सेंटर फॉर रिसर्च एंड आर्काइविंग इन इंडियन लैंग्वेजेज एंड इंडिक नॉलेज सिस्टम्स’ (CRA-ILIKS) शुरू किया है?
(a) अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली
(b) सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
(c) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
प्रश्नः भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस जिले के चार पुलिस थानों को ‘ईट राइट कैंपस’ के रूप में प्रमाणित किया है?
(a) हैदराबाद
(b) गौतम बुद्ध नगर
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
प्रश्न: हाल में धनुषकोडी के प्राचीन समुद्र तट के किनारे बड़ी संख्या में ‘क्रिमसन रोज’ देखी गयीं हैं। क्रिमसन रोज (Crimson Rose) क्या है? (Current Environment)
(a) तितली की प्रजाति
(b) गुलाब के पौधे की प्रजाति
(c) अदरक की एक नई प्रजाति
(d) पक्षी की एक नई प्रजाति
प्रश्नः पसुवुला पांडुगा (पशु उत्सव) किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः किस राज्य ने 1932 में तारापुर कस्बे में पुलिस द्वारा मारे गए 34 स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 15 फरवरी को “शहीद दिवस” मनाने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) बिहार
17 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्कीम फॉर इकोनॉमिक एम्पावरमेंट ऑफ डीएनटी (SEED) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह योजना जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
2. सीड योजना विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदायों के कल्याण के लिए शुरू की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लि के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने किस पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का जारी किया?
(a) मणिमेखलै
(b) अर्थशास्त्र
(c) पंचतंत्र
(d) आर्यभटीयम
प्रश्न: किस योजना के तहत ड्रोन के साथ भू-स्थानिक तकनीक (geospatial technology) के द्वारा भारत के सभी 6 लाख से अधिक गांवों का सर्वेक्षण किया जायेगा?
(a) महात्मा गांधी नरेगा
(b) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
(c) स्वामित्व योजना
(d) सत्यम योजना
प्रश्नः फरवरी 2022 में भारत में किस विषय पर “न्यू फ्रंटियर्स” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया था?
(a ड्रोन निर्माण
(b) नवीकरणीय ऊर्जा
(c) रोपवे विकास
(d) संरक्षित क्षेत्रों में खनन
प्रश्नः ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगाने वाले किस राज्य के कानून को उच्च न्यायालय ने फरवरी 2022 में असंवैधानिक घोषित कर दिया?
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) बॉम्बे उच्च न्यायालय
प्रश्नः किस मंत्रालय ने बेंगलुरू स्थित फर्म न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज के साथ ‘हाई एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट’ (HAPS) के डिजाइन और विकास के लिए एक समझौता किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रश्नः फिनटेक ओपन माह की शुरुआत कब हुई?
(a) 25 जनवरी 2022
(b) 18 जनवरी 2022
(c) 7 फरवरी 2022
(d) 15 फरवरी 2022
प्रश्नः फरवरी 2022 में, किस देश के राष्ट्रपति ने कोविड स्वास्थ्य नियमों के खिलाफ ट्रक चालकों के विरोध को समाप्त करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) फ्रांस
प्रश्नः कोंडे नास्ट ट्रैवलर पत्रिका द्वारा प्रकाशित सूची में किस राज्य के अयमानम गांव ने वर्ष 2022 में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ 30 स्थानों की सूची में जगह बनाया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
प्रश्नः संध्या मुखोपाध्याय, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किससे था?
(a) पार्श्व गायन
(b) फिक्शन लेखन
(c) पेंटिंग
(d) लोक नृत्य
आज के प्रश्नों (17 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
16 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः हाल में मीडिया में ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP)’ शब्द का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया?
(a) हिजाब विवाद और अदालत में सुनवाई
(b) एलआईसी आईपीओ
(c) सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा
(d) संरक्षित क्षेत्रों में जंगली जानवरों का संरक्षण
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल डिजाइन (LEED) 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) दसवीं
प्रश्नः भारत से शैलॉट के निर्यात में 2013 के बाद से 487 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। शैलॉट का संबंध किससे है?
(a) नारंगी
(b) मछली
(c) प्याज
(d) हल्दी
प्रश्नः इलकर आयसी, जिन्हें एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है, किस देश के नागरिक हैं?
(a) फ्रांसीसी नागरिक
(b) जर्मन राष्ट्रीय
(c) ईरानी नागरिक
(d) तुर्की नागरिक
प्रश्नः फरवरी 2022 में, केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल (सीपीओ) पर कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया?
(a) 2.5 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 4.1 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
प्रश्नः मेदाराम जतारा फरवरी 2022 में किस राज्य में मनाया गया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने डार्कथॉन-2022 का आयोजन किया है?
(a) केंद्रीय जांच ब्यूरो
(b) राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र
(c) नीति आयोग
(d) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
प्रश्नः संस्कृति मंत्रालय ने किस शहर में ‘भारत में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना’ पर अपनी तरह का पहला दो दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित किया था?
(a) चेन्नई
(b) अहमदाबाद
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
प्रश्नः फरवरी 2022 में, भारत सरकार ने किस संगठन के सचिवालय और उसकी रिपोर्टिंग संरचनाओं की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) जी7
(b) जी20
(c) क्वाड
(d) ब्रिक्स
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा मॉडिफाइड एलीफैंट क्या है?
(a) एक हैकिंग समूह
(b) हाथी का क्लोन
(c) हाथी की एक बीमारी
(d) एक नया ड्रोन
प्रश्नः राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ने पूरे देश में उत्पादकता सप्ताह मनाया:
(a) 8 से 14 फरवरी तक
(b) 10 से 16 फरवरी तक
(c) 12 से 18 फरवरी तक
(d) 6 से 12 फरवरी तक
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा को बुर्किना फासो के राष्ट्रपति के रूप में किया गया है।
2. फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को स्पेन के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस देश के मुख्य न्यायाधीश को महाभियोग के क्रम में निलंबित कर दिया गया?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
आज के प्रश्नों (16 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
15 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः लासा बुखार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. फरवरी 2022 में, भारत में लासा बुखार के तीन मामले दर्ज किये गए थे।
2. लासा बुखार खाड़ी देशों का स्थानिक (एंडेमिक) है।
3. लोग आमतौर पर संक्रमित चूहों के मूत्र या मल से दूषित भोजन या घरेलू सामान के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो जाते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः EOS-4 उपग्रह प्रक्षेपण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 14 फरवरी, 2022 को PSLV-C52 द्वारा लॉन्च किया गया।
2. यह 2022 में भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन था।
2. INSPIREsat-1 और INS-2TD को भी ESO-4 के साथ लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक सजीव ‘रोबोफिश’ बनाया है जो मानव हृदय की कोशिकाओं से बनी है और मछली की तरह तैरती है?
(a) पेकिंग विश्वविद्यालय
(b) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(c) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(d) ओसाका विश्वविद्यालय
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस यान ने ‘सिंगापुर एयर शो-2022’ में भाग लिया?
(a) एचएएल ध्रुव
(b) एचएएल रुद्र
(c) तेजस एमके-आई
(d) एचजेटी -16 किरण
प्रश्नः भारत की ओर से वर्ष 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने वाला एकमात्र एथलीट कौन था?
(a) सुहैल खान
(b) आरिफ खान
(c) मोहम्मद सुहैल
(d) शादाब खान
प्रश्नः सलालम और जायंट सलालम खेल, जिसमें एकमात्र भारतीय एथलीट ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया, का संबंध किससे है?
(a) कर्लिंग
(b) स्की खेल
(c) स्नोबोर्ड
(d) बैथलॉन
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस द्वीपीय देश में अपना दूतावास फिर से स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) फिजी
(b) नौरु
(c) किरिबाती
(d) सोलोमन द्वीप समूह
प्रश्नः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 फरवरी, 2022 को किस स्थान पर सोने से बनी श्री रामानुजाचार्य की 120 किग्रा की प्रतिमा का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया?
(a) मुचिन्तल
(b) श्रीपेरंबुदुर
(c) कलादि
(d) तिरुपति
प्रश्नः किस राज्य ने कैंसर की रोकथाम के लिए राज्य में “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः किस क्लब ने फीफा क्लब विश्व कप चैंपियन 2021 जीता है?
(a) चेल्सी
(b) पाल्मेरास
(c) लिवरपूल
(d) रियल मैड्रिड
प्रश्नः हाल में किस देश ने ह्वासोंग-12 नामक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) वियतनाम
आज के प्रश्नों (15 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
13-14 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (IEU) द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत 46वें स्थान पर है और उसे त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
2. यूनाइटेड किंगडम सूचकांक में पहले स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-रूपी (eRUPI ) डिजिटल वाउचर की सीमा 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 20,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये
(c) 30,000 रुपये
(d) 1 लाख रुपये
प्रश्नः किस संगठन ने कृषि-पारिस्थितिकी-आधारित कार्यक्रम ‘जीवा’ (JIVA) शुरू किया है जो प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगा?
(a) नीति आयोग
(b) ICAR
(c) ICRISAT
(d) नाबार्ड
प्रश्नः ल्यूक मॉन्टैग्नियर, जिनका हाल में देहांत हो गया, को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) पेपिलोमा वायरस की खोज
(b) एचआईवी की खोज
(c) जीका वायरस की खोज
(d) इबोला वायरस की खोज
प्रश्नः कोयला मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में कोयला खदानों की नीलामी की है। कोयला खदान और उसकी अवस्थिति के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) नामचिक नामफुक: मेघालय
(b) गरमपानी: असम
(c) मीनाक्षी: ओडिशा
(d) बृंदा: झारखंड
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किसकी पहचान लिए एआई-आधारित पद्धति तैयार की है, जिसका नाम है ‘मल्टी-स्टेज मेमेटिक बाइनरी ट्री एनोमली आइडेंटिफायर (MSMBTAI) ‘ है?
(a) लुप्तप्राय प्रजातियांयों की पहचान
(b) जैविक उत्पादों में रसायन की पहचान
(c) रहने योग्य ग्रह की पहचान
(d) भूकंप के शुरुआती संकेत की पहचान
प्रश्नः नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने किसके सहयोग से कम्युनिटी इनोवेटर फेलोशिप (CIF) शुरू की है?
(a) विश्व बैंक
(b) UNESCO
(c) UNDP
(d) OECD
प्रश्नः “विज्ञान में महिलाओं और बालिकाओं के अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया?
(a) 4 फरवरी
(b) 28 जनवरी
(c) 11 फरवरी
(d) 15 जनवरी
प्रश्नः किस पर्यावरणविद ने चार धाम परियोजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) शंकर बिष्ट
(b) महाबल मोहंती
(c) रवि चोपड़ा
(d) धीरेंद्र रावत
प्रश्नः किस देश ने कोआला (फास्कोलार्क्टोस सिनेरेस) के संरक्षण की स्थिति को ‘वल्नरेबल’ से ‘संकटापन्न’ (endangered) में अपग्रेड कर दिया है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फरवरी 2022 में किस राज्य के राजभवन में दरबार हॉल का उद्घाटन किया?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
प्रश्नः फरवरी 2022 में 35वां अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) नैरोबी
(b) डरबन
(c) अदीस अबाबा
(d) अबुजा
आज के प्रश्नों (13-14 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
12 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘स्माइलः आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों की सहायता’ योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
2. यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
3. यह योजना भीख मांगने के कार्य में संलग्न लोगों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने डेयरी उत्पाद से प्रोबायोटिक लैक्टोबैसिलस प्लांटारम जेबीसी5 की पहचान की है, जिसमें काफी संभावनाएं हैं:
(a) गंजापन का उपचार की
(b) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने की
(c) स्वस्थ बुढ़ापा देने में
(d) कैंसर उपचार में
प्रश्नः आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या (ABHA number) को आरोग्य सेतु के साथ एकीकृत कर दिया गया है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या है:
(a) 16-अंकीय विशिष्ट संख्या
(b) 10-अंकीय विशिष्ट संख्या
(c) 12-अंकीय विशिष्ट संख्या
(d) 14 अंकीय विशिष्ट संख्या
प्रश्नः किस राज्य के डीजीपी ने एक सर्कुलर जारी कर पुलिस सब इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस उपाधीक्षक तक के अधिकारियों के लिए ‘अंगरखा वर्दी’ (ट्यूनिक यूनिफार्म) पहनने की प्रथा को समाप्त कर दिया है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने सूर्य की गतिशीलता के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए दो विज्ञान मिशनों- एमयूएसई (MUSE) और हेलियोस्वार्म का चयन किया है?
(a) नासा
(b) इसरो
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(d) रोस्कोस्मोस
प्रश्नः भारतीय सेना ने किस स्थान पर “सैन्य रणक्षेत्रम” नामक अपनी तरह का पहला हैकाथॉन कार्यक्रम आयोजित किया?
(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) दापोडी, महाराष्ट्र
(c) वेलिंगटन, तमिलनाडु
(d) नांगलोई, दिल्ली
प्रश्नः कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन में किन जगहों पर दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीसीयू) स्थापित किए जा रहे हैं?
(a) चेन्नई और बेंगलुरु
(b) मुंबई और बेंगलुरु
(c) मुंबई और हैदराबाद
(d) हैदराबाद और कोलकाता
प्रश्नः वन ओशन समिट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह जर्मन शहर ब्रेस्ट में आयोजित किया गया।
2. इस शिखर सम्मेलन में यूनेस्को ने घोषणा की है कि 2030 तक कम से कम 80% समुद्र तल का मानचित्रण किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः कौन सा संगठन अपने ‘मैजिकल मैंग्रोव अभियान’ के माध्यम से मैंग्रोव के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है?
(a) IUCN
(b) WWF
(c) UNEP
(d) ग्रीनपीस
प्रश्नः किस संगठन ने “हंगर हॉटस्पॉट्स” शीर्षक से एक शोध रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूएसऐड
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) खाद्य एवं कृषि संगठन
प्रश्नः क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक फरवरी 2022 में कहां आयोजित हुई?
(a) ओसाका
(b) न्यूयॉर्क
(c) नई दिल्ली
(d) मेलबर्न
आज के प्रश्नों (12 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
11 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः अटल टनल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा ‘10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग’ के रूप में मान्यता दी गई है।
2. सुरंग 10.3 किमी लंबी है।
3. इस सुरंग का निर्माण हिमालय के पीर पंजाल पर्वतमाला में की गयी है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने फरवरी 2022 में एक नई मिसाइल ‘खैबर-बस्टर’ का अनावरण किया?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) पाकिस्तान
(d) इंडोनेशिया
प्रश्नः वर्ष 2020-21 के लिए किन्हे 18वें स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) शशि थरूर
(b) भर्तृहरि महताब
(c) नितिन गडकरी
(d) ओम बिरला
प्रश्नः भारतीय डाक्यूमेंट्री फीचर “राइटिंग विद फायर”, जिसे 94वें ऑस्कर (अकादमी पुरस्कार) के लिए नामांकित किया गया है, निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(a) गैंडे के सींग का अवैध शिकार
(b) केरल में जनजातीय जीवन
(c) स्वयं सहायता समूह
(d) खबर लहरिया
प्रश्नः किस देश की संयुक्त यूरोपीय टोरस (JET) प्रयोगशाला ने फरवरी 2022 में कुल 59 मेगाजूल परमाणु संलयन ऊर्जा उत्पादित किया है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) स्विट्जरलैंड
(d) यूनाइटेड किंगडम
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस अंतरिक्ष एजेंसी के 40 स्टारलिंक उपग्रह एक तीव्र भू-चुंबकीय तूफान के बाद नष्ट हो गए?
(a) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी
(b) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(c) रोस्कोस्मोस
(d) स्पेसएक्स
प्रश्नः भारत सरकार का ड्रोन आयात प्रतिबंध निम्नलिखित में से किन पर लागू नहीं होता?
1. रक्षा उद्देश्य
2. अनुसंधान और विकास के उद्देश्य
3. ड्रोन उपकरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः किस राज्य ने ‘नम्मा शाले नन्ना कोडुगे’ एप विकसित किया है जो सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचागत जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
प्रश्नः किस संगठन ने भारतीय तट के लिए तटीय सुभेद्यता सूचकांक (CVI) तैयार किया है?
(a) NCPOR
(b) INCOIS
(c) IMD
(d) प्रकृति के लिए वर्ल्ड वाइड फंड – भारत
प्रश्नः भारत किस देश को एक ‘यूनिटरी डिजिटल आइडेंटिटी फ्रेमवर्क’ को लागू करने के लिए अनुदान देने पर सहमत हो गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
आज के प्रश्नों (11 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
10 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः मिशन इंद्रधनुष से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गहन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 फरवरी 2022 में शुरू किया गया था।
2. मिशन इंद्रधनुष दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था।
3. मिशन इंद्रधनुष का अंतिम लक्ष्य दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी उपलब्ध टीकों के साथ पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने घोषणा की है कि भारतीय व्यवसायी यात्रियों के लिए द्वीपीय राष्ट्र में वीजा मुक्त प्रवेश 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी हो गया है ?
(a) मॉरीशस
(b) मेडागास्कर
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
प्रश्नः कौन सा स्थान 4 सितंबर, 2022 को भारत में विश्व कप साइकिलिंग प्रतियोगिता के आरंभिक उच्चतम चरण की मेजबानी करेगा?
(a) कोट्टायम
(b) लेह
(c) कांचीपुरम
(d) नोएडा
प्रश्नः राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (Current Economy)
1. जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) से जुड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
2. राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) की घोषणा केंद्रीय बजट 2017-18 में की गई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किस राज्य में व्हाइट-चीक्ड मकाक (मकाका ल्यूकोजेनी) की उपस्थिति को रिकॉर्ड किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को मध्यम प्रकृति का सूखाग्रस्त घोषित किया?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
प्रश्नः प्रवीण कुमार सोबती, जिन्होंने टीवी श्रृंखला “महाभारत” में भीम की भूमिका निभाई और जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने एशियाई खेलों में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था?
(a) कुश्ती
(b) मुक्केबाजी
(c) भारोत्तोलन
(d) डिस्कस थ्रो
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने फरवरी 2022 में तीन सप्ताह तक चलने वाले वर्चुअल शिखर सम्मेलन ‘फिनटेक ओपन’ का आयोजन किया था?
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) नीति आयोग
(d) एलआईसी
प्रश्नः फरवरी 2022 में मुंबई में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के पीछे क्या कारण था?
(a) बायोमास दहन
(b) धूल भरी आंधी
(c) जंगल की आग
(d) कारखाने
प्रश्नः भारत का पहला व्यावसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) सलेम, तमिलनाडु
(b) मोगा, पंजाब
(c) भावनगर, गुजरात
(d) खंडवा, मध्य प्रदेश
प्रश्नः अटल इनोवेशन मिशन और किस संगठन ने ‘स्वास्थ्य देखभाल के अभिनव वितरण के लिए बाजारों और संसाधनों तक सतत पहुंच यानी ‘समृद्ध’ (SAMRIDH) के तहत एक नई साझेदारी की घोषणा की है?
(a) विश्व बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) यूएसऐड
(d) यूरोपीय संघ
आज के प्रश्नों (10 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
9 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः केरल लोकायुक्त अधिनियम संशोधन अध्यादेश से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संशोधन ने राज्यपाल को सभी लोक सेवकों के मामले लिए “सक्षम प्राधिकारी” के रूप में निर्दिष्ट किया है।
2. लोकायुक्त की सिफारिशें सक्षम प्राधिकारी के लिए बाध्यकारी नहीं होंगी।
3. संशोधन राज्य सरकार को किसी भी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को लोकायुक्त के रूप में नियुक्त करने का अधिकार देता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विद्युत मंत्रालय ने किस योजना के तहत पावरथॉन-2022 हैकाथॉन प्रतियोगिता शुरू की है?
(a) स्ट्रीट लाइटिंग राष्ट्रीय कार्यक्रम
(b) पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना
(c) एकीकृत विद्युत विकास योजना
(d) प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना
प्रश्नः हाल में घोषित ‘पर्वतमाला’ कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) हर पहाड़ी गांवों को पीने का पानी उपलब्ध कराना
(b) पहाड़ी गांवों में सामान्य सेवा केंद्र स्थापित करना
(c) रोपवे के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करना
(d) पहाड़ी क्षेत्रों में डीटीएच के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना
प्रश्नः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति कौन बनी हैं?
(a) शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित
(b) शोभा सत्यनाथ
(c) सुभ्रा बरुआ पावागढ़ी
(d) स्वस्ति श्रीमाली वोहरा
प्रश्नः कनाडा की राजधानी ओटावा में फरवरी 2022 में आपातकाल की घोषणा क्यों की गई?
(a) बिजली कटौती के कारण
(b) ध्रुवीय वोर्टेक्स के कारण
(c) बेरोजगारी के कारण
(d) टीका अनिवार्य किये जाने के विरोध के कारण
प्रश्नः किस संस्थान ने अपने कैंपस में जल प्रबंधन एवं नीति केंद्र ‘एक्वामैप’ (AquaMAP) की स्थापना की है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी बॉम्बे
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस शहर में वार्षिक कार महोत्सव ‘कोडियाल थेरू’ मनाया गया?
(a) कांचीपुरम
(b) तिरुपति
(c) मंगलुरु
(d) त्रिशूर
प्रश्नः मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए किस संगठन ने “ऑपरेशन AAHT” नाम से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है?
(a) दिल्ली पुलिस
(b) केंद्रीय जांच ब्यूरो
(c) रेलवे सुरक्षा बल
(d) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
प्रश्नः विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एस उन्नीकृष्णन नायर
(b) डॉ वी नारायणन
(c) श्री ए राजराजनी
(d) नीलेश एम देसाई
प्रश्नः सेल्सफोर्स ग्लोबल इंडेक्स के हिस्से के रूप में सर्वेक्षण किए गए 19 देशों में से किस देश ने डिजिटल तत्परता पर सर्वोच्च स्कोर प्राप्त किया है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) जर्मनी
आज के प्रश्नों (9 फ़रवरी 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
8 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः लता मंगेशकर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्होंने एक मराठी फिल्म, ‘किती हसाल’ के लिए अपना पहला पार्श्व गीत रिकॉर्ड किया।
2. उन्होंने ‘आप की सेवा में’ के लिए अपना पहला हिंदी फिल्म पार्श्व गीत रिकॉर्ड किया।
3. उसने फिल्म में कभी अभिनय नहीं किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस देश में चक्रवात बत्सिराई (Cyclone Batsirai) के कारण 20 लोगों की मौत हो गई?
(a) मेडागास्कर
(b) मोजाम्बिक
(c) मालदीव
(d) इक्वाडोर
प्रश्नः किस सीमा पर स्थित कमालपुर-कुमारघाट में तीसरी बार्डर हाट की आधारशिला रखी गई?
(a) असम-बांग्लादेश सीमा
(b) मेघालय-बांग्लादेश सीमा
(c) त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा
(d) पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा
प्रश्नः हेमिडैक्टाइलस इसाई (Hemidactylus easai), जिसे हाल ही में पश्चिमी घाट में अट्टापडी की पहाड़ियों से खोजा गया था, है:
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) गेको की एक प्रजाति
(c) मेंढक की प्रजाति
(d) मकड़ी की प्रजाति
प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘इंडिया रेकनिंगः रिवार्ड्स एंड डिसकंटेंट्स ऑफ डेमोक्रेसी’ के लेखक कौन हैं?
(a) बिमल जालान
(b) एन के सिंह
(c) रघुराम राजन
(d) उर्जित पटेल
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘पराय शिक्षालय’ शुरू किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
प्रश्नः किस संस्थान ने एआई आधारित ‘स्वराजबिलिटी’ जॉब पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी रोपड़
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी हैदराबाद
प्रश्नः अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (AFCON) फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 किस देश ने जीती है?
(a) मिस्र
(b) कैमरून
(c) मोरक्को
(d) सेनेगल
प्रश्नः फरवरी 2022 में किस देश ने एएफसी महिला एशियाई कप जीता?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) जापान
प्रश्नः फरवरी 2022 में, बांग्लादेश के रास्ते पांडु के लिए पटना से किस अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई गई?
(a) एमवी लाल बहादुर शास्त्री
(b) एमवी जय प्रकाश नारायण
(c) एमवी बी आर अंबेडकर
(d) एमवी सुभाष चंद्र
6-7 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (समता मूर्ति) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हैदराबाद के पास मुचिंथल गांव में यह 216 फुट ऊंची प्रतिमा है।
2. यह 11वीं शताब्दी के वैष्णव संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा है जिसमें उन्हें खड़े मुद्रा में दर्शाया गया है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से किस राज्य की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गोवा
प्रश्नः 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य को लोकप्रिय पसंद श्रेणी में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्नः किस देश के केंद्रीय बैंक ने ई-नायरा ( eNaira) डिजिटल करेंसी लॉन्च की है?
(a) निकारागुआ
(b) नाइजीरिया
(c) नीदरलैंड
(d) नौरु
प्रश्नः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) योगेश सिंह
(b) विजय कुमार शुक्ला
(c) एम जगदीश कुमार
(d) वी रामगोपाल राव
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसे/किन्हें अवसंरचना का दर्जा दिया गया है?
(a) डेटा केंद्र
(b) ऊर्जा भंडारण प्रणाली
(c) आतिथ्य क्षेत्र
(d) (a) और (b) दोनों
प्रश्नः भारत ने किस देश को हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता?
(a) पाकिस्तान
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) वेस्टइंडीज
प्रश्नः 4 फरवरी, 2022 को किनकी 100वीं जयंती मनाई गई?
(a) पंडित भीमसेन जोशी
(b) पंडित रवि शंकर
(c) एम एस सुब्बुलक्ष्मी
(d) पंडित जसराज
प्रश्नः शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला विश्व का पहला शहर है।
2. भारत ने शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था।
3. शीतकालीन ओलंपिक 2022 का उद्घाटन समारोह बर्ड्स नेस्ट नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और भारतीय सेना ने कोंकर्स-एम के निर्माण और आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। कोंकर्स-एम क्या है?
(a) एक नौवहन तकनीक
(b) एक रक्षा रडार
(c) एक मुख्य युद्ध टैंक
(d) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
प्रश्नः सुनहरे लंगूर (गोल्डन लंगूर) का पर्यावास स्थल काकोइजना रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) असम
प्रश्नः “स्वच्छता सारथी फेलोशिप 2022” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे “वेस्ट टू वेल्थ” मिशन के तहत लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय के भारतीय फुटवियर एवं चमड़ा विकास कार्यक्रम (IFLDP) को 2021-22 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है?
(a) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
5 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः “अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय” (OECM) स्थल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अरावली जैव विविधता पार्क को भारत के पहले “अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपायों” (OECM) स्थल के रूप में घोषित किया गया ।
2. ओईसीएम टैग वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा उन क्षेत्रों को दिया जाता है जो संरक्षित नहीं हैं लेकिन समृद्ध जैव विविधता का समर्थन करते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः पर्यटन मंत्रालय ने पुनौरा धाम को स्वदेश दर्शन योजना के किस सर्किट में शामिल किया है?
(a) रामायण सर्किट
(b) कृष्णा सर्किट
(c) विरासत सर्किट
(d) तीर्थंकर सर्किट
प्रश्नः किस देश ने वर्ष 2021 में भारत के शीर्ष व्यापारिक भागीदार के रूप में अपना स्थान पुनः प्राप्त कर लिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्नः नीदरलैंड में पाए गए एक नए सुपर-म्यूटेंट ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) स्ट्रेन का क्या नाम है?
(a) GB स्ट्रेन
(b) VB स्ट्रेन
(c) VL स्ट्रेन
(d) HL स्ट्रेन
प्रश्नः इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पुलकित शर्मा
(b) विक्रम भाटिया
(c) सुभाष सरकार
(d) रवि मित्तल
प्रश्नः आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021 के प्राप्तकर्ता के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) जो रूट
(b) डेरिल मिशेल
(c) इयोन मॉर्गन
(d) मार्टिन गप्टिल
प्रश्नः किसान रेल की 1000वीं यात्रा को कहां से हरी झंडी दिखाई गई?
(a) बडनेरा
(b) सावदा
(c) सेवाग्राम
(d) बैतूल
प्रश्नः ‘कैंसर मूनशॉट’ कार्यक्रम के तहत किसने वर्ष 2047 तक कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को 50 प्रतिशत तक कम करने के लक्ष्य की घोषणा की है?
(a) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) संयुक्त राष्ट्र महासचिव
प्रश्नः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा आयोजित 7वीं लघु फिल्म पुरस्कार प्रतियोगिता में किस लघु फिल्म को प्रथम पुरस्कार मिला है?
(a) द स्पिरीटीस ऑफ़ गंगा
(b) अडॉप्टिंग अ मदर
(c स्ट्रीट स्टूडेंट
(d) द प्राइसलेस मोमेंट्स
प्रश्नः केंद्रीय बजट 2022-23 में किस उद्देश्य से ‘देश’ (DESH) पोर्टल शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) कौशल विकास
(b) स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विकास
(c) ग्रामीण वानिकी का विकास
(d) ग्रामीण पारम्परिक कला को बढ़ावा देना
प्रश्नः किस देश ने ‘एनआरओएल-87’ (NROL-87) नामक एक जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) इज़राइल
प्रश्नः नासा ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) वर्ष 2031 में समुद्र के एक हिस्से से टकराएगा, जिसे प्वाइंट निमो कहा जाता है। प्वाइंट निमो कहां स्थित है?
(a) हिंद महासागर में
(b) प्रशांत महासागर में
(c) अटलांटिक महासागर में
(d) दक्षिणी महासागर में
प्रश्नः इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी अमेरिकी विशेष बलों द्वारा रात भर की गई छापेमारी के दौरान कहां मारा गया?
(a) अफगानिस्तान
(b) इराक
(c) सीरिया
(d) सोमालिया
4 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः यूरेन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यूरेन एक एंटी-शिप मिसाइल है।
2. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इसका सफल परीक्षण किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्र ने भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए अन्य देशों में अपने परिसरों की स्थापना के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक 16 सदस्यीय पैनल का गठन किया है?
(a) के राधाकृष्णन
(b) के कस्तूरीरंगन
(c) एन के सिंह
(d) के सिवान
प्रश्नः भारतीय तट से पोला वट्टा (pola vatta) की एक नई प्रजाति की खोज की गई। पोला वट्टा है:
(a) मछली प्रजातियां
(b) मेंढक प्रजाति
(c) सांप प्रजातियां
(d) कछुए की प्रजाति
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश में स्थित एक नयी रामसर आर्द्रभूमि है।
2. बखिरा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित एक नयी रामसर आर्द्रभूमि है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः खगोलविदों ने पृथ्वी के दूसरे ट्रोजन क्षुद्रग्रह का पता लगा लिया है। इस दूसरे ट्रोजन क्षुद्रग्रह का क्या नाम है?
(a) 2020 TK7
(b) 2020 XL5
(c) 2020 SJ5
(d) 2020 NK5
प्रश्नः समुद्री खोजकर्ताओं ने किस द्वीपीय देश दे ताहिती के तट पर 3 किमी की विशाल प्रवाल भित्ति की खोज की है?
(a) फ्रेंच पोलिनेशिया
(b) किरिबाती
(c) मार्शल द्वीप समूह
(d) नौरु
प्रश्नः भारत के एक्जिम ने 2 फरवरी को किस देश के साथ 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य उस देश की ईंधन की कमी से निपटने में मदद करना है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
प्रश्नः किस संस्थान ने भारत के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक ‘परम प्रवेगा’ को स्थापित और चालू किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईएससी बेंगलुरु
(d) आईआईटी बॉम्बे
प्रश्नः किस राज्य में एक फरवरी को छोड़ दिए गए (ओपन कास्ट) कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई?
(a) मेघालय
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2020-21 में भारत में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता कितनी थी?
(a) 227 ग्राम प्रति दिन
(b) 327 ग्राम प्रति दिन
(c) 427 ग्राम प्रति दिन
(d) 527 ग्राम प्रति दिन
प्रश्नः प्रोजेक्ट 75, यार्ड 11879 की पांचवीं पनडुब्बी ने फरवरी 2022 में अपना समुद्री परीक्षण शुरू किया। कमीशनिंग के बाद इसका क्या नाम रखा जाएगा?
(a) शिवाजी
(b) वगीर
(c) अवोली
(d) अकोली
3 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः बजट 2022-23 में वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्ति (VDA) से संबंधित प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बजट में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से होने वाली आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव किया गया है।
2. एक मौद्रिक सीमा से ऊपर आभासी डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण के संबंध में किए गए भुगतान पर 1 प्रतिशत टीडीएस लगाने की घोषणा बजट में की गयी है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क में हाइड्रोजन के मिश्रण की भारत की अपनी तरह की पहली परियोजना शुरू की है?
(a) बीपीसीएल
(b) एचपीसीएल
(c) गेल
(d) इंडियन ऑयल
प्रश्नः किस राज्य के चुनाव आयोग ने मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए अपने चुनाव शुभंकर ‘शेरा’ का अनावरण किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) पंजाब
(d) मणिपुर
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा सिरुवानी बांध कहां स्थित है?
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) ओडिशा में
प्रश्नः किस देश ने 1 फरवरी, 2022 को उइगर मुस्लिम आबादी के साथ दुर्व्यवहार सहित चीन में मानवाधिकारों के मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए एक दुर्लभ प्रस्ताव पारित किया?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान
प्रश्नः फरवरी 2022 में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने किस देश को ‘रंगभेद वाला देश’ घोषित किया?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) इज़राइल
(d) जापान
प्रश्नः बजट 2022-23 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
2. सरकार ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः 2022-23 के बजट में घोषित पीएम-डिवाइन योजना (PM-DevINE) का संबंध किससे है?
(a) पूर्वोत्तर भारत में बुनियादी ढांचे का विकास।
(b) पूर्वोत्तर भारत में हर्बल पौधों को बढ़ावा देना।
(c) पूर्वोत्तर भारत में धार्मिक तालाबों का कायाकल्प।
(d) पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक और भाषाई परंपराओं का संरक्षण।
प्रश्नः आधुनिक शहर बारीकोट के निकट बौद्ध धर्म की प्रारंभिक शताब्दियों का एक प्राचीन मंदिर खोजा गया है, जो स्थित है:
(a) अफगानिस्तान में
(b) पाकिस्तान में
(c) पाक अधिकृत कश्मीर में
(d) ईरान में
प्रश्नः केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, उद्योग के लिए आवश्यक कोयला गैसीकरण और कोयले को रसायनों में बदलने के लिए कितनी पायलट परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
प्रश्नः होयसल मंदिर, जिन्हें यूनेस्को की विश्व धरोहर के लिए नामित किया गया है, निम्नलिखित में से कहां प्राप्त नहीं होते हैं?
(a) बेलुरू
(b) हलेबिड
(c) सोमनाथपुर
(d) बादामी
प्रश्नः विश्व आर्द्रभूमि दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस वर्ष पहली बार विश्व आर्द्रभूमि दिवस को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया।
2. इस वर्ष विश्व आर्द्रभूमि दिवस “लोग और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई” की थीम के साथ मनाया गया।
3. विश्व आर्द्रभूमि दिवस हर साल 2 फरवरी को मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः नासा ने अपने एटलस सिस्टम को अपग्रेड किया है, जो है:
(a) एक क्षुद्रग्रह निगरानी प्रणाली
(b) एक उष्णकटिबंधीय भूमि निगरानी प्रणाली
(c) एक कृत्रिम बुद्धि परीक्षण प्रणाली
(d) आर्कटिक पर्यावरण निगरानी प्रणाली
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा नासा का ‘हर्मेस मिशन’ (HERMES ) किसका महत्वपूर्ण हिस्सा है?
(a) स्फेरेक्स मिशन
(b) यूरोपा क्लिपर मिशन
(c) एस्ट्रोस मिशन
(d) आर्टेमिस मिशन
2 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2021-22 में भारत की जीडीपी में 9.2% की वृद्धि अनुमानित है।
2. 2022-23 में भारत की जीडीपी में 8% से 8.5% की वृद्धि अनुमानित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में विश्व का पांचवां सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
2. वर्ष 2010 से 2020 तक वन क्षेत्र में औसत वार्षिक शुद्ध बढ़ोतरी की दृष्टि से भारत, विश्व में तीसरे स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः जनवरी 2022 में सैन्य तख्तापलट के बाद किस देश को अफ्रीकी संघ और ईकोवास से निलंबित कर दिया गया?
(a) गाम्बिया
(b) लाइबेरिया
(c) माली
(d) बुर्किना फासो
प्रश्नः हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC), जो हाल ही में खबरों में रहा, किस राज्य में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
प्रश्नः केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) किसके द्वारा लॉन्च की जाएगी?
(a) सेबी
(b) आरबीआई
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) डिजिटल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्नः चीनी नव वर्ष 2022 किसका वर्ष है?
(a) वृषभ
(b) बाघ
(c) ड्रैगन
(d) चूहा
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. तीसरा विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTDs) दिवस 30 जनवरी को आयोजित किया गया।
2. भारत में हर साल 30 जनवरी को कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः उस शीत तूफान प्रणाली का क्या नाम था जिसने जनवरी 2022 में यूरोप में कई लोगों की जान ले ली?
(a) जर्मनी में नादिया और अन्य देशों में मलिक
(b) जर्मनी में मलिक और अन्य देशों में नादिया
(c) जर्मनी में जीटा और अन्य देशों में रीटा
(d) जर्मनी में रीटा और अन्य देशों में जीटा
प्रश्नः हाल में किस देश ने ‘बे ला सन’ समुद्र तट पर पहली बार योग महोत्सव का आयोजन किया?
(a) ओमान
(b) थाईलैंड
(c) सऊदी अरब
(d) कतर
प्रश्न : संयुक्त राज्य अमरीका ने आतंकी संबंधों के कारण पाकिस्तान के जिस नए राजदूत की नियुक्ति पर रोक लगा दी है, उनका नाम क्या है?
(a) मसूद खान
(b) मंसूर अख्तर
(c) आफताब मलिक
(d) मसूद खोखर
प्रश्नः वर्ष 2021 में कच्चे इस्पात के उत्पादन में भारत की रैंकिंग क्या थी?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
प्रश्नः ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब की सबसे कम उम्र की विजेता कौन बनी है?
(a) रचना अग्रवाल
(b) स्मित तोशनीवाल
(c) उन्नति हुड्डा
(d) सुभांगी बसु
प्रश्नः ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन अफोर्डेबल एंड क्लीन एनर्जी (जीसीओई-एसीई) की शुरुआत जनवरी 2022 में कहां की गई?
(a) आईआईटी धारवाड़
(b) आईआईटी रोपड़
(c) आईआईटी तिरुपति
(d) आईआईटी जोधपुर
प्रश्नः अप्रैल 2019 और दिसंबर 2021 के बीच 5,000 मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स जोड़े जाने के साथ ही किस शहर ने बेंगलुरु को देश की स्टार्ट-अप राजधानी के रूप में प्रतिस्थापित किया है?
(a) हैदराबाद
(b) गुरुग्राम
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
प्रश्नः वर्ष 2021 के प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित विश्व खेल एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता है?
(a) गुरिंदर सिंह
(b) मनप्रीत सिंह
(c) पी आर श्रीजेश
(d) हरमनप्रीत सिंह
प्रश्नः किस देश में दुर्लभ लीफहॉपर ‘फ्लोगिस किबालेंसिस’ की खोज की गई है?
(a) युगांडा
(b) रवांडा
(c) केन्या
(d) नाइजर
प्रश्नः किस सार्वजनिक उपक्रम ने अपने ब्रांड नाम ‘HaPpyShop’ के तहत दो और सुविधा स्टोर खोलने की घोषणा की है?
(a) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(d) प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
1 फ़रवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः जियो पार्क से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत का पहला भूवैज्ञानिक पार्क (जियो पार्क) मध्य प्रदेश के लमहेता गांव में बनेगा।
2. लमहेता घाट में कई डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत ने फरवरी 2022 में किस देश के साथ 10वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति (जेएमएमसी) का आयोजन किया?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) इज़राइल
(d) ओमान
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘पॉप्स’ नाम से भारत का पहला बुद्धिमान संदेशवाहक लॉन्च किया है?
(a) आईआईएफएल
(b) पेटीएम
(c) ज़ोमैटो
(d) टाटा कैपिटल
प्रश्नः भारत ने किस देश की तकनीकी सहायता से सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के आसपास के 150 गांवों को ‘उत्कृष्टता के गांवों (विलेज ऑफ़ एक्सीलेंस) में बदलने का निर्णय लिया है:
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) इज़राइल
प्रश्नः जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में किस देश को “बम चक्रवात” का सामना करना पड़ा?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) फिलीपींस
(d) फ्रांस
प्रश्नः ‘फियरलेस गवर्नेंस’ शीर्षक से विमोचित नई पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) किरण बेदी
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) अजीत डोभाल
(d) जगदीप धनकड़
प्रश्नः राशिद रुस्तमजी बायरामजी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) घुड़दौड़ का प्रशिक्षक
(b) एक गोल्फर
(c) तलवारबाजी प्रशिक्षक
(d) फुटबॉल कोच
प्रश्नः किस विश्वविद्यालय ने एमफिल कार्यक्रम को 2022-23 से बंद करने की घोषणा की है?
(a) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(b) पटना विश्वविद्यालय
(c) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
प्रश्नः जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में किस भारतीय पड़ोसी ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने वाला एक विधेयक पारित किया?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
प्रश्नः शियोमारा कास्त्रो ने किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(a) निकारागुआ
(b) कोस्टा रिका
(c) बेलीज
(d) होंडुरास
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के किस जिले में रानी गैदिनल्यू रेलवे स्टेशन पर अब तक की पहली मालगाड़ी पहुंची?
(a) मणिपुर का तामेंगलोंग जिला
(b) मिजोरम के लुंगलेई जिले
(c) नागालैंड का मोकोकचुंग जिला
(d) मणिपुर का चुराचांदपुर जिला
प्रश्नः ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता।
2. राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (FEBRUARY 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251