ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
30-31 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत के प्रधान मंत्री ने 24 जनवरी 2022 को आभासी माध्यम से प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
2. पांच मध्य एशियाई देशों ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
3. यह पहला भारत-मध्य एशिया सम्मलेन, भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वार्षिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह 2022 के दौरान किस स्टार्टअप ने 1,000 ड्रोन शो का आयोजन किया?
(a) ग्लोबलबीज
(b) मीशो
(c) बोटलैब
(d) उड़ान
प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2022 में किस राज्य की विधानसभा के 12 विधायकों के एक साल के निलंबन को रद्द कर दिया?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) पश्चिम बंगाल
प्रश्नः सेप्टेमेरैन्थस वंश का नया परजीवी फूल वाला पौधा हाल में कहां खोजा गया?
(a) निकोबार द्वीप समूह
(b) सुंदरबन
(c) जीरो घाटी
(d) पश्चिमी घाट
प्रश्नः किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जनवरी 2022 में अपने $300 मिलियन के फॉर्मोसा बॉण्ड को इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
प्रश्नः पंडित जसराज की 92वीं जयंती के अवसर पर पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुभारंभ किसने किया?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के विदेश मंत्री
प्रश्नः लोकसभा के डिजिटल फुटप्रिंट को बेहतर बनाने और लोगों को संसद से जोड़ने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है?
(a) हमारी संसद
(b) डिजिटल लोकतंत्र
(c) डिजिटल संसद
(d) डिजिटल जनता
प्रश्नः भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन जनवरी 2022 में कहां स्थापित किया गया?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) गुरुग्राम
प्रश्नः जनवरी 2022 में विश्व का कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय तूफान ‘एना’ से प्रभावित था?
(a) दक्षिण-पूर्व एशिया
(b) कैरिबियाई देश
(c) अफ्रीकी देश
(d) प्रशांत द्वीपीय देश
प्रश्नः ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल का खिताब 2022 किसने जीता है?
(a) एशले बार्टी
(b) डेनिएल कॉलिन्स
(c) मैडिसन कीज
(d) जेसिका पेगुला
प्रश्नः किस टाइगर रिजर्व को TX2 पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) बांदीपुर
(b) सत्यमंगलम
(c) कलाकड़-मुंडनथुराई
(d) रणथंभौर
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने जनवरी 2022 में सीमांत किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित जाति की 70,000 से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) का गंतव्य स्थल कौन सा है?
(a) पहला लैग्रेंज बिंदु
(b) दूसरा लैग्रेंज बिंदु
(c) तीसरा लैग्रेंज बिंदु
(d) चौथा लैग्रेंज बिंदु
प्रश्नः जनवरी 2022 में, दो एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर एएलएच-ध्रुव एमके III को कहां पर शामिल किया गया?
(a) आईएनएस उत्क्रोश
(b) आईएनएस हंसा
(c) आईएनएस देगा
(d) आईएनएस बाज़ी
प्रश्नः भारत और किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए 375 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए?
(a) इंडोनेशिया
(b) बांग्लादेश
(c) फिलीपींस
(d) मलेशिया
प्रश्नः किस देश ने 2022 हॉकी एशिया कप में स्वर्ण पदक जीता?
(a) भारत
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
प्रश्नः जनवरी 2022 में विश्व की सबसे बड़ी नहर का ताला (कैनाल लॉक) किस देश में खोला गया?
(a) स्पेन
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) नीदरलैंड
प्रश्नः “द 10 ट्रिलियन ड्रीम” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शक्तिकांत दास
(b) डॉ हसमुख अधिया
(c) सुभाष चंद्र गर्ग
(d) अजय भूषण पांडे
प्रश्नः जनवरी 2022 में भारत के साथ आसियान डिजिटल मंत्रियों ( ADGMIN ) की जो बैठक आयोजित हुई, वह थी :
(a) पहली बैठक
(b) दूसरी बैठक
(c) तीसरी बैठक
(d) चौथी बैठक
प्रश्नः किस देश ने जलवायु से प्रभावित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक अरब डॉलर के पैकेज का अनावरण किया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) न्यूजीलैंड
(d) चीन
प्रश्नः अनुसूचित जाति के उद्यमियों के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की संख्या के मामले में किस राज्य ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
29 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्वच्छता स्टार्ट-अप चैलेंज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इस चैलेंज में भारत में पंजीकृत स्टार्ट-अप्स और भारतीय स्टार्ट-अप के साथ सहयोग (संयुक्त उद्यम के रूप में) करने वाले फ्रांसीसी उद्यमी हिस्सा ले सकते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में अपने शेयर किसको हस्तांतरित किए हैं?
(a) टैलेस
(b) टाटा एडवांस
(c) टाइटन
(d) टाटा कैपिटल
प्रश्नः किस राज्य ने एक अध्यादेश के जरिए लोकायुक्त अधिनियम 1999 की धारा 14 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
प्रश्नः किस राज्य के दक्षिण मौबुआंग गांव को आदर्श ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया गया है?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
प्रश्नः डेटा संरक्षण दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 28 जनवरी को मनाया जाता है।
2. 2006 में, यूरोप की परिषद ने डेटा संरक्षण दिवस की शुरुआत की थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम सुरक्षा और गुणवत्ता आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए किस मंत्रालय ने ‘ड्रोन प्रमाणन योजना’ अधिसूचित की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
प्रश्नः किस मंत्रालय ने आजादी का महोत्सव के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता संग्राम की भारत की गुमनाम नायिकाओं पर एक सचित्र पुस्तक का विमोचन किया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
प्रश्नः भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वी अनंत नागेश्वरन
(b) एस अरुणाचलम
(c) रघुराम बोम्माराजु
(d) विश्वकांत मल्लादि
प्रश्नः भारत ने जनवरी 2022 में किस देश के साथ स्वास्थ्य अनुसंधान में सहयोग की संभावना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जर्मनी
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) जापान
प्रश्नः मिलिना साल्विनी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश में कथकली और अन्य भारतीय शास्त्रीय कलाओं की सद्भावना राजदूत थीं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) नॉर्वे
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
28 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः आईएनएस खुकरी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे संग्रहालय में परिवर्तित करने के लिए गोवा प्रशासन को सौंप दिया गया ।
2. इसे 23 अगस्त, 1989 को मुंबई में कमीशन किया गया था।
3. इसे 23 दिसंबर, 2021 को सेवामुक्त कर दिया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 180 देशों में भारत का स्थान एक स्थान सुधरकर 85 हो गया है।
2. भारत के सभी पड़ोसी देश भारत से नीचे रैंक पर हैं।
3. डेनमार्क, फिनलैंड और न्यूजीलैंड उच्चतम स्कोर के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
प्रश्नः यूनेस्को की एसडीजी 4 रिपोर्ट के अनुसार, भारत के निम्न माध्यमिक विद्यालयों के कितने प्रतिशत छात्र (10-16 वर्ष की आयु) बुनियादी गणित में पारंगत हैं?
(a) 5.8 प्रतिशत
(b) 12.3 प्रतिशत
(c) 21.6 प्रतिशत
(d) 27.8 प्रतिशत
प्रश्नः चीन, रूस और ईरान ने संयुक्त रूप से ‘CHIRU-2Q22’ नामक संयुक्त अभ्यास कहां किया?
(a) अदन की खाड़ी
(b) ओमान की खाड़ी
(c) फोन्सेका की खाड़ी
(d) लैगोनॉय खाड़ी
प्रश्नः रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स द्वारा वर्ष 2021 के लिए निम्नलिखित में से किसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ इमारत घोषित किया गया है?
(a) फ्रेंडशिप अस्पताल, बांग्लादेश
(b) सनक गुआंगज़ौ, चीन
(c) दुबई एक्सपो 2020
(d) मार्स्क टॉवर, डेनमार्क
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘एक्सपीएल-2022’ (XPL-2022) का आयोजन किया?
(a) पूर्वी नौसेना कमान
(b) पश्चिमी नौसेना कमान
(c) दक्षिणी नौसेना कमान
(d) भारतीय तट रक्षक
प्रश्नः भारत की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट कौन हैं?
(a) देविका रहाणे
(b) संध्या वर्मा
(c) शिवांगी सिंह
(d) अवंतिका कंठ
प्रश्नः ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, कौन सी भारतीय कंपनी अब वैश्विक स्तर पर आईटी सेवा क्षेत्र में दूसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड है?
(a) इंफोसिस
(b) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(c) टीसीएस
(d) विप्रो
प्रश्नः यूनेस्को की मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में किस क्षेत्र की “क्लिंकर नौकाओं” को शामिल किया गया है?
(a) साइबेरिया
(b) नॉर्डिक
(c) कैरेबियन
(d) एंडियन
26-27 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, दोनों 25 जनवरी, 2022 को मनाए गए।
2. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम थी ‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना’।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे पद्म विभूषण पुरस्कार 2022 से सम्मानित नहीं किया गया?
(a) राधेश्याम खेमका
(b) जनरल बिपिन रावत
(c) प्रभा अत्रे
(d) गुलाम नबी आज़ाद
प्रश्नः जीवन रक्षा पदक पुरस्कार 2022 तीन श्रेणियों में दिया गया। इनमें से कौन-सी श्रेणी शामिल नहीं है?
(a) सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक
(b) उत्तम जीवन रक्षा पदक
(c) श्रेष्ठ जीवन रक्षा पदक
(d) जीवन रक्षा पदक
प्रश्नः आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हीहो-फ्लिंट ट्रॉफी 2021 किसने जीती है?
(a) एलिस पेरी
(b) लिज़ेल ली
(c) स्मृति मंधाना
(d) गैबी लुईस
प्रश्नः किस देश और भारत ने जनवरी 2022 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक लोगो लॉन्च किया?
(a) इज़राइल
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान
प्रश्नः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने रंगोली उत्सव ‘उमंग’ का आयोजन किया?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय
प्रश्नः इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5 वर्षीय रोडमैप जारी किया है, जिसका शीर्षक है:
(a) वर्ष 2026 तक 100 बिलियन डॉलर सतत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात
(b) वर्ष 2026 तक 200 बिलियन डॉलर का सतत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात
(c) वर्ष 2026 तक 300 अरब डॉलर सतत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात
(d) वर्ष 2026 तक 500 अरब डॉलर सतत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात
प्रश्नः किस देश के नए राष्ट्रपति- गेब्रियल बोरिक ने अपने पहले मंत्रिमंडल में महिलाओं को बहुमत देने की घोषणा की है?
(a) चिली
(b) इक्वाडोर
(c) बोलीविया
(d) उरुग्वे
प्रश्नः गणतंत्र दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) के लिए किसे नामित किया गया?
(a) पी वी सिंधु
(b) एम एस धोनी
(c) नीरज चोपड़ा
(d) चानू सैखोम मीराबाई
प्रश्नः असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असोम बैभव’ से किसे सम्मानित किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) गौतम अदानी
(c) रतन टाटा
(d) नारायण मूर्ति
25 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत के प्रथम “जिला सुशासन सूचकांक” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.;यह सूचकांक जम्मू और कश्मीर के लिए जारी किया गया।
2. यह सूचकांक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली?
(a) साजिदा मलिक
(b) नौरीन फारूक इब्राहिम
(c) आयशा मलिक
(d) शानदाना गुलजार खान
प्रश्नः 20वें ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता वर्ग में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) द ग्रेट इंडियन किचन
(b) कूझंगल
(c) मिन्नल मुरली
(d) पुष्पा-द राइज
प्रश्नः हाल में किस देश में शाखाओं वाली कृमि की दुनिया की तीसरी प्रजाति ‘रैमिसिलिस किंगघिडोरही’ की खोज की गई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) रूस
(d) जापान
प्रश्नः भारत की पहली अत्याधुनिक, उच्च प्रदर्शन वाली पैरा-बैडमिंटन अकादमी कहां शुरू की गई?
(a) लखनऊ
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़
प्रश्नः शेप-एन-आइसिस (Shep-en-Isis), जिसका हाल में मीडिया में जिक्र किया गया है, क्या है?
(a) मिस्र की एक ममी
(b) एक बैक्टीरिया जो चरम वातावरण में टिक सकता है
(c) शरीर का एक नया अंग
(d) जीका वायरस के लिए एक नयी टीका
प्रश्नः आर. नागास्वामी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के पहले महानिदेशक
(b) पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक
(c) राष्ट्रीय संग्रहालय के पहले महानिदेशक
(d) भारतीय विद्या भवन के प्रथम अध्यक्ष
प्रश्नः नेताजी पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) शेख हसीना
(b) शिंजो अबे
(c) दलाई लामा
(d) प्रविंद जगन्नाथ
प्रश्नः ‘लीजेंड ऑफ बिरसा मुंडा’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) यशवंत सिन्हा
(b) बाबू लाल मरांडी
(c) अर्जुन मुंडा
(d) तुहिन ए सिन्हा
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत दुनिया में खीरा (घेरकिन) का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है।
2. खीरा दो श्रेणियों के अंतर्गत निर्यात किया जाता है – ककड़ी और खीरा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
24 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. द एबाइड विद मी, गीत जो बीटिंग रिट्रीट का हिस्सा था, हेनरी फ्रांसिस लयते द्वारा लिखा गया था।
2. बीटिंग रिट्रीट में एबाइड विद मी की जगह ‘वंदे मातरम’ गाने ने ले ली है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022 किसने जीता है ?
(a) गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान और प्रोफेसर विनोद शर्मा
(b) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 8वीं बटालियन
(c) सतत पर्यावरण और पारिस्थितिक विकास सोसायटी और डॉ राजेंद्र कुमार भंडारी
(d) आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड और कुमार मुन्नान सिंह
प्रश्नः कोयला मंत्रालय ने प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को साझा करने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) कोयला दर्पण
(b) कोयला सक्षम
(c) कोयला कुशल
(d) कोयला भारत
प्रश्नः हाल में पहचानी गयी ‘गणोडर्मा केरलेंसी’ (Ganoderma keralense) है:
(a) एक मेंढक प्रजाति
(b) इलायची के रोग
(c) एक मछली प्रजाति
(d) नारियल का बेसल स्टेम रोट
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने एनएसडब्ल्यूएस (NSWS) डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
प्रश्नः किस राज्य ने जनवरी 2022 में अपना पहला बर्ड एटलस लॉन्च किया?
(a) असम
(b) केरल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
प्रश्नः बाघ संरक्षण पर चौथा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन किस देश ने आयोजित किया?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) थाईलैंड
प्रश्नः किस मिशन ने टीओआई-2337बी (TOI-2337b) नामक एक एक्सोप्लैनेट की खोज की है जिसके दस लाख से भी कम वर्षों में अपने सूर्य द्वारा विलय कर लिए जाने की संभावना है?
(a) आर्टेमिस मिशन
(b) TESS मिशन
(c) HEAO-2 मिशन
(d) स्टीरियो मिशन
प्रश्नः 980 मीटर लंबी सेला सुरंग (सुरंग 1) का अंतिम विस्फोट किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में जनवरी 2022 में किया गया ?
(a) लद्दाख
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
प्रश्नः थिच नहत हान, एक अत्यंत प्रभावशाली बौद्ध ज़ेन गुरु, जिन्हें पश्चिमी देशों में सचेतनता लाने का श्रेय दिया जाता है, का किस देश में निधन हो गया?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) लाओस
(d) वियतनाम
प्रश्नः मिया अमोर मोटली को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया है?
(a) बारबाडोस
(b) बहामासी
(c) जमैका
(d) एंटीगुआ और बारबुडा
प्रश्नः सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन ट्रॉफी 2022 किसने जीती है?
(a) मालविका बंसोड़ी
(b) सुपनिदा कटेथोंग
(c) पीवी सिंधु
(d) कैरोलिना मारिन
22-23 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘साब एटी4’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक हल्का एंटी-आर्मर हथियार है।
2. भारत ने फ्रांस से ‘साब एटी4’ खरीदने का फैसला किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विश्व में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) ज़ारा रदरफोर्ड
(b) सना जावेद
(c) जूडी ब्लूम
(d) एलोना मार्गारीटा
प्रश्नः अमर जवान ज्योति से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी लौ को नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ के साथ मिला दिया गया है
2. अमर जवान ज्योति की स्थापना 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद हुई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति ज्योति को 21 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थित लौ के साथ मिला दिया गया है। अमर जवान ज्योति लौ को मिलाने के समारोह की अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख बलभद्र राधा कृष्ण ने की। इंडिया गेट का अनावरण 1931 में किया गया था और इसे ब्रिटिश भारत के 70 हजार सैनिकों के सम्मान में बनाया गया था जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया था। अमर जवान ज्योति की स्थापना 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद की गई थी। एक लंबे इंतजार और कई विचारों के बाद, फरवरी 2019 में इंडिया गेट परिसर में बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया गया। सरकार के अनुसार, यह अजीब बात थी कि अमर जवान ज्योति की लौ वर्ष 1971 और अन्य युद्ध शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए थी लेकिन उनमें से किसी भी शहीद का नाम इंडिया गेट पर मौजूद नहीं है। इंडिया गेट पर अंकित नाम केवल उन शहीदों के हैं जो प्रथम विश्व युद्ध और एंग्लो अफगान युद्ध में अंग्रेजों के लिए लड़े और इस प्रकार हमारे औपनिवेशिक अतीत का प्रतीक हैं।
प्रश्नः केंद्र सरकार के किस विभाग ने देश में ऑनलाइन स्टोरेज मैनेजमेंट (OSM) शुरू करने के लिए रोडमैप विकसित किया है?
(a) कृषि और सहकारिता विभाग
(b) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
(c) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
(d) खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग
प्रश्नः किन राज्यों ने 21 जनवरी, 2022 को अपना 50वां स्थापना दिवस या स्वर्ण जयंती समारोह मनाया?
(a) मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
(b) मिजोरम, मेघालय और नागालैंड
(c) त्रिपुरा, मेघालय और त्रिपुरा
(d) मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा
प्रश्न: जनवरी 2022 में एयर इंडिया और कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अपनी उड़ानें क्यों रद्द कर दीं थीं ?
(a) शक्तिशाली सौर ज्वाला प्रभाव के कारण
(b) 5जी सेवा आरम्भ होने के कारण
(c) एक शक्तिशाली हरिकेन के कारण
(d) पोलर वोर्टेक्स के कारण
प्रश्नः किस संगठन ने मसालों के निर्यात के लिए भारत का पहला वर्चुअल प्लेटफॉर्म ‘स्पाइस एक्सचेंज’ लॉन्च किया है?
(a) भारतीय मसाला बोर्ड
(b) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
(c) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
(d) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
प्रश्नः सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में, किन दो राज्यों ने 21 जनवरी, 2022 को आदि बद्री क्षेत्र के निकट एक बांध के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) हरियाणा और उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
(c) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः किस राज्य ने अपने यहाँ स्थित सजीव जड़ों के पुलों (लिविंग रुट ब्रिज) के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल टैग प्रदान करने की मांग की है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
प्रश्नः किन दो राज्यों के बीच होगेनक्कल संयुक्त पेयजल परियोजना विवादित है?
(a) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
(b) केरल और तमिलनाडु
(c) तमिलनाडु और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और केरल
प्रश्नः किस कंपनी ने नई दिल्ली में पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया?
(a) एनटीपीसी
(b) पावरग्रिड
(c) टाटा मोटर्स
(d) टीसीआईएल
प्रश्नः जनवरी 2022 में इंडिया गेट पर किस स्वतंत्रता सेनानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) बिरसा मुंडा
(d) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्नः भारत का पहला संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) युवा जलवायु चैंपियन कौन बनी हैं ?
(a) प्राजक्ता कोली
(b) विनीशा उमाशंकर
(c) सुप्राणा यादव
(d) सौम्या सुरेश
प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किसके लिए ‘स्टार रेटिंग’ प्रणाली का प्रस्ताव किया है?
(a) राष्ट्रीय बाघ अभयारण्य
(b) वन्यजीव अभयारण्य
(c) राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण
(d) राज्यों में स्थित रामसर स्थल
प्रश्नः किन दो देशों के बीच आई4एफ (I4F) की शासी निकाय की आठवीं बैठक आयोजित की गई?
(a) भारत और फ्रांस के विशेषज्ञ
(b) भारत और इज़राइल
(c) भारत और ईरान
(d) भारत आइसलैंड
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने संशोधित आरएडीपीएफआई (RADPFI) दिशानिर्देश जारी किए हैं?
(a) रेल मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रश्नः डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021 द्वारा प्रस्तुत इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड किसने जीता है?
(a) माधुरी दीक्षित
(b) राम्या कृष्णन
(c) सुष्मिता सेन
(d) रवीना टंडन
प्रश्नः नासा में अंतरराष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष कार्यक्रम (आईएएसपी) को पूरा कर किस एकमात्र भारतीय ने इतिहास रचा है?
(a) जाह्नवी डांगेती
(b) सुभ्रा डांगेती
(c) लक्ष्मी डांगेती
(d) ममता डांगेती
प्रश्नः अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में किस देश ने सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया ?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) भारत
(d) ब्राजील
21 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT US-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘एग्री न्यूट्री गार्डन वीक’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 10 से 17 जनवरी, 2022 तक मनाया गया।
2. यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत के ओर’ कार्यक्रम किसके साथ साझेदारी में शुरू किया गया है?
(a) माता अमृतानंदमयी
(b) ब्रह्मा कुमारी
(c) ईशा फाउंडेशन
(d) आर्ट ऑफ़ लिविंग
प्रश्नः डेनिसन बार्ब मछली को वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 की अनुसूची-1 में शामिल किया गया है। डेनिसन बार्ब को निम्नलिखित में से किस उपनाम से भी जाना जाता है?
(a) मिस केरल
(b) मिस कर्नाटक
(c) मिस ओडिशा
(d) मिस तमिलनाडु
प्रश्नः ईस्टर्न स्वाम्प हिरण की संख्या 2018 के 907 से घटकर जनवरी 2022 में 868 हो गई है। ईस्टर्न स्वाम्प हिरण किस राष्ट्रीय उद्यान की स्थानिक प्रजाति है?
(a) नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(b) केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) मुरलेन नेशनल पार्क
प्रश्नः जनवरी 2022 में किस अदालत में ‘जस्टिस क्लॉक’ का उद्घाटन किया गया?
(a) बॉम्बे हाई कोर्ट
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) गुजरात उच्च न्यायालय
प्रश्नः जनवरी 2022 में डिजिटल भुगतान सूचकांक किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नेशनल पैमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी 2022 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) के कार्यकाल के कितने साल तक विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) दो साल
(b) तीन साल
(c) चार साल
(d) पांच साल
प्रश्नः जनवरी 2022 में आईसीसी टी20 महिला टीम ऑफ द ईयर में किसे चुना गया है ?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) स्मृति मंधाना
(c) पूनम यादव
(d) मिताली राज
प्रश्नः भारत के प्रधानमंत्री ने 19 जनवरी, 2022 को किस देश में अत्याधुनिक सिविल सर्विस कॉलेज के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लिया?
(a) मालदीव
(b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस
(d) नेपाल
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के जेरी बस्ती को पहला ‘दुग्ध ग्राम’ घोषित किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) झारखंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
20 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (WHATSAPP: 7428811251) )
प्रश्नः फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने वर्ष 2021 के लिए फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है।
2. एलेक्सिया पुटेलस ने वर्ष 2021 के लिए फीफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 100 वर्ष पुराने लोकप्रिय नाटक ‘चिंतामणि पद्य नाटकम’ पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
प्रश्नः नारायण देबनाथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) एक कार्टूनिस्ट
(b) एक फिल्म निर्देशक
(c) एक योग गुरु
(d) एक पर्यावरणविद्
प्रश्नः किस देश की संसद ने अपनी राजधानी को नुसंतारा स्थानांतरित करने के लिए एक कानून पारित किया है?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) कंबोडिया
(d) मलेशिया
प्रश्नः आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम शुरू नहीं किया गया है?
(a) स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंजेज
(b) नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज:
(c) इंडिया साइकिल्स4चेंज
(d) ग्रैंड इनोवेशन चैलेंज
प्रश्नः किस शहर में इन्फिनिटी ब्रिज को पहली बार जनवरी 2022 में जनता के लिए खोला गया?
(a) रियाध
(b) सिंगापुर
(c) दुबई
(d) मुंबई
प्रश्नः यूरोपीय संसद के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) रोबर्टा मेट्सोला
(b) डायने एबॉट
(c) एनालेना बेरबॉक
(d) जोन रुडॉक
प्रश्नः किस संगठन ने “सा ₹थी” मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(c) सेबी
(d) ईपीएफओ
प्रश्नः एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोमेश यादव
(b) रूपेश भट्टाचार्य
(c) विक्रम देव दत्त
(d) नीलांबर सोमवंशी
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 15 जनवरी, 2022 को थल सेना दिवस की पूर्व संध्या पर थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति से सम्मानित किया गया?
(a) सुंदर, मिलो और एंजेल
(b) विराट, दारमी और हीना
(c) विशाल, सुपर और किलोडा
(d) विराट, रानी और एंजेल
19 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CLICK HERE FOR ONE YEAR QUIZ PDF) )
प्रश्नः जलवायु खतरों और सुभेद्यता पर भारत का प्रथम एटलस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे भारत मौसम विज्ञान विभाग, पुणे द्वारा जारी किया गया है।
2. एटलस 14 चरम मौसम की आपदाओं और उनके द्वारा स्थानीय आबादी के लिए उत्पन्न जोखिमों पर आधारित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में किस सन्दर्भ में ‘द नॉर्मंडी प्रारूप’ का उल्लेख किया गया है?
(a) ईरान परमाणु मुद्दा
(b) उत्तर कोरिया संकट
(c) यूक्रेन संकट
(d) दक्षिण चीन सागर विवाद
प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा 2022 में विश्व के नेताओं ने किस विषय पर विशेष भाषण दिया?
(a) महामारी से मुकाबला
(b) असमानता से निपटना
(c) उद्योग 4.0
(d) विश्व की स्थिति
प्रश्नः पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान तिथि को 14 फरवरी से टालकर 20 फरवरी को क्यों कर दिया गया?
(a) गुरु रविदास की जयंती 16 फरवरी को थी।
(b) गुरु नामदेव की जयंती 14 फरवरी को थी।
(c) चोखामेला की जयंती 14 फरवरी को थी।
(d) गुरु अर्जुन देव की जयंती 14 फरवरी को थी।
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अपनी डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना के तहत 100 घरेलू कंपनियों, स्टार्ट-अप और एमएसएमई से आवेदन मांगे हैं?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) भारी उद्योग मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय
प्रश्नः किस राज्य ने स्कूलों में प्रभावी बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए ‘माना ऊरु, माना बडी’ कार्यक्रम को मंजूरी दी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर निम्नलिखित में किस पर 16 जनवरी, 2022 को एक डाक टिकट जारी किया?
(a) कोवैक्सिन
(b) कोविशील्ड
(c) डॉक्टर और नर्स
(d) (a) और (b) दोनों
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने किस नियम में संशोधन कर पेनल्टी कार्नर की रक्षा करने वाले खिलाड़ियों को गेंद के स्ट्राइकिंग सर्कल से बाहर जाने के बाद भी अपने सुरक्षात्मक उपकरण को पहने रहने की अनुमति दी है?
(a) नियम 3.2
(b) नियम 4.2
(c) नियम 5.2
(d) नियम 7.2
प्रश्नः हाल में जारी पुस्तक “रिबेल्स अगेंस्ट द राजः वेस्टर्न फाइटर्स फॉर इंडियाज फ्रीडम” के लेखक कौन हैं?
(a) शशि थरूर
(b) मार्क टुली
(c) रामचंद्र गुहा
(d) स्वपन दासगुप्ता
प्रश्नः किस शहर में 17 जनवरी, 2022 को पहली इलेक्ट्रिक बस चलनी शुरू हुई है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) दिल्ली
प्रश्नः किस देश के अल-उला और खैबर में कांस्य युग के ‘अंतिम संस्कार का’ का एक विशाल 4,500 साल पुराना नेटवर्क खोजा गया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सीरिया
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब
प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने “कृत्रिम चंद्रमा” अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) इज़राइल
(d) जापान
प्रश्नः लिपुलेख में भारत द्वारा सड़क निर्माण जारी रखने की घोषणा पर किस देश ने आपत्ति जताई है?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) नेपाल
18 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CLICK HERE FOR ONE YEAR QUIZ PDF) )
प्रश्नः चिप्स टू स्टार्टअप (सी2एस) कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. सी-डैक कार्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह स्थित टेनिस कोर्ट युक्त युद्ध कब्रिस्तान को कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमीशन (CWGC) के असामान्य विशेषताओं वाले पांच स्थलों में शामिल किया गया है?
(b) इंफाल
(a) आइजोल
(c) शिलांग
(d) कोहिमा
प्रश्नः किस देश ने जनवरी 2022 में ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली है?
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्नः दुबई में अंतर्राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में लावणी प्रदर्शन के लिए किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) रोशन सतारकर
(b) सुमित भाले
(c) आदित्य पुनेकर
(d) सुरेश म्हात्रे
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “किस्सा खाकी का” शीर्षक वाला पॉडकास्ट लॉन्च किया है?
(a) मुंबई पुलिस
(b) भोपाल पुलिस
(c) हैदराबाद सिटी पुलिस
(d) दिल्ली पुलिस
प्रश्नः ऑस्ट्रेलिया सरकार ने किस टेनिस खिलाड़ी का वीजा कोविड-19 टीका नहीं लगाने के कारण रद्द कर दिया था?
(a) राफेल नडाल
(b) रोजर फेडरर
(c) एंडी मरे
(d) नोवाक जोकोविच
प्रश्नः प्रसिद्ध बाघिन कॉलर, जिसने 29 शावकों को जन्म देने के बाद “सुपर मॉम” का खिताब अर्जित किया, की किस टाइगर रिज़र्व में मृत्यु हो गई?
(a) पेंच टाइगर रिजर्व
(b) पन्ना टाइगर रिजर्व
(c) बुक्सा टाइगर रिजर्व
(d) नागरहोल टाइगर रिजर्व
प्रश्नः किस संगठन ने ‘इनइक्वलिटी किल्स’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) ऑक्सफैम इंडिया
(d) नीति आयोग
प्रश्नः 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) काजा, हिमाचल प्रदेश
(b) नुब्रा, लद्दाख
(c) औली, उत्तराखंड
(d) कुफरी, हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में जनवरी 2022 में किसने कार्यभार संभाला?
(a) आमोद जटाशंकर
(b) लोकेश बहादुर सिंह
(c) नरेंद्र कुमार गोयनका
(d) शरद कुमार सिंह
प्रश्नः 14 जनवरी 2022 को अरब सागर में रूसी संघ की नौसेना के आरएफएस एडमिरल ट्रिब्यूट्स के साथ भारतीय नौसेना के किस जहाज ने पैसेज अभ्यास (पासेक्स) किया गया?
(a) आईएनएस कोच्चि
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस त्रिकंद
(d) आईएनएस शिवालिक
प्रश्नः एम.के. प्रसाद, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) एक पुरातत्वविद्
(b) एक कवि
(c) एक पर्यावरणविद्
(d) एक कृषि वैज्ञानिक
प्रश्नः जम्मू कश्मीर में बैंगनी क्रांति का संबंध किससे है?
(a) बैंगन उत्पादन
(b) केसर उत्पादन
(c) लैवेंडर उत्पादन
(d) बादाम उत्पादन
प्रश्नः किस देश के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता का जनवरी 2022 में निधन हो गया?
(a) सोमालिया
(b) केन्या
(c) माली
(d) नामीबिया
प्रश्नः योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2022 का एकल खिताब किसने जीता है?
(a) लोह कीन यू
(b) लक्ष्य सेन
(c) एनजी त्ज़े योंग
(d) नहत गुयेन
17 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CLICK HERE FOR ONE YEAR QUIZ PDF) )
प्रश्नः पंडित बिरजू महाराज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह कथक नर्तक थे।
2. वह लखनऊ के कालका-बिंदादीन घराने के रहने वाले थे.
3. उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः तमिलनाडु सरकार ने यूनाइटेड किंगडम के कैम्बरली में कर्नल पेनीक्यूइक की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। कर्नल पेनीक्यूइक कौन थे?
(a) एक वास्तुकार जो तमिलनाडु विधानसभा भवन को डिजाइन किया था।
(b) एक इंजीनियर, जिसने मेट्टूर बांध के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(c) एक इंजीनियर जो मुल्लापेरियार जलाशय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(d) एक वास्तुकार जो टाइडेल पार्क को डिजाइन किया था।
प्रश्नः ओपन डाटा वीक कब मनाया गया?
(a) 10 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक।
(b) 12 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक।
(c) 14 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2022 तक।
(d) 17 जनवरी 2022 से 21 जनवरी 2022 तक।
प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक “द राइज ऑफ द बीजेपी” के लेखक कौन हैं?
(a) पीयूष गोयल और प्रभात पटनायक
(b) भूपेंद्र यादव और इला पटनायक
(c) रविशंकर प्रसाद और जयती घोष
(d) स्वपन दासगुप्ता और मीनाक्षी लेखी
प्रश्नः स्वीडन ने किस क्षेत्र में संचालित “ऑपरेशन बरखाने” नामक यूरोपीय विशेष बल मिशन से सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की है?
(a) साहेल क्षेत्र
(b) सीरिया
(c) यमन
(d) दक्षिण चीन सागर
प्रश्नः किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने सबसे तेज जीनोम अनुक्रमण तकनीक का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(a) स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन
(b) मेयो क्लिनिक एलिक्स स्कूल ऑफ मेडिसिन
(c) हार्वर्ड मेडिकल स्कूल
(d) पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन
प्रश्नः किस संस्थान ने जनवरी 2022 में कला कुंभ-कलाकार कार्यशालाओं के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) ललित कला अकादमी
(c) नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट,
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र
प्रश्नः इसरो द्वारा गगनयान कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन की योग्यता परीक्षा का सफल आयोजन कहां किया गया?
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) महेंद्रगिरि
(c) श्रीहरिकोटा
(d) बेंगलुरु
प्रश्नः ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 में किस बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक घोषित किया गया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) एक्सिस बैंक लिमिटेड
(d) एचडीएफसी बैंक
प्रश्नः निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) ने किस संगठन के साथ निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण के अधिदेश को हासिल करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) इग्नू
(b) सीबीएसई
(c) एलआईसी
(d) यूजीसी
प्रश्नः आईएमडी की रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2021, वर्ष 1901 के बाद पांचवां सबसे गर्म साल रहा।
2. पिछला दशक, 2012- 2021, सबसे गर्म रहने का रिकॉर्ड बनाया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
16 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CLICK HERE FOR ONE YEAR QUIZ PDF) )
प्रश्नः भारत और चीन के बीच 2021 में हुए द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 125 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया।
2. भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 59 अरब डॉलर का था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हुंगा टोंगा-हुंगा हापई ज्वालामुखी विस्फोट के विध्वंसक विस्फोट से जनवरी 2022 में किस महासागर में भयंकर सुनामी आई थी?
(a) हिंद महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
प्रश्नः जनवरी 2022 में 18वें कचाई नींबू महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) नागालैंड
प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा ‘स्मारक राष्ट्रीय ध्वज’ भारतीय तिरंगा जनवरी 2022 में कहां प्रदर्शित किया गया?
(a) सियाचिन
(b) गलवान घाटी
(c) लोंगेवाला
(d) बाम लाओ
प्रश्नः जनवरी 2022 में किस देश ने अपने फायरिंग अभ्यास में रेलवे से दागे जा सकने वाली मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) ईरान
(b) भारत
(c) उत्तर कोरिया
(d) पाकिस्तान
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसकी जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह अब प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी से शुरू होगा?
(a) तिरुवल्लुवर
(b) सुब्रमण्यम भारती
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्नः व्हाट्सएप चैटबॉट पर 80 से अधिक नागरिक-आधारित सेवाएं प्रदान करने वाला विश्व का एकमात्र नगर निगम कौन सा बन गया है?
(a) बृहन मुंबई नगर निगम
(b) बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका
(c) ग्रेटर चेन्नई निगम
(d) ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम
प्रश्नः राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस कब मनाया जाएगा?
(a) 25 दिसंबर
(b) 1 नवंबर
(c) 16 जनवरी
(d) 14 जनवरी
प्रश्नः 10वीं शताब्दी की बकरी के सिर वाली योगिनी की मूर्ति जिसे लोखरी के एक मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई थी, भारत लौटाई जा रही है। लोखरी मंदिर स्थित है:
(a) असम में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) राजस्थान में
(d) ओडिशा में
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने 14 जनवरी, 2022 को मकर संक्रांति के अवसर पर “जीवन शक्ति के लिए सूर्य नमस्कार” आयोजित किया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
प्रश्नः जनवरी 2022 में ‘नॉर्थ ईस्ट ऑन व्हील्स अभियान’ का शुभारंभ किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) जितेंद्र सिंह
(d) राजनाथ सिंह
प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य में डीएसपी नियुक्त किया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) असम
प्रश्नः विराट कोहली, जिन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दिया है, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।
2. वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
14-15 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या (CLICK HERE FOR ONE YEAR QUIZ PDF) )
प्रश्नः ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021’ के अनुसार देश का कुल वन एवं वृक्ष आच्छादन कितना है?
(a) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 21.89 प्रतिशत
(b) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 22.47 प्रतिशत
(c) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.62 प्रतिशत
(d) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 26.57 प्रतिशत
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. क्षेत्रफल के हिसाब से मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
2. कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में वन आच्छादन के मामले में, मिजोरम में भारत में वन आच्छादन का उच्चतम प्रतिशत है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले तीन राज्य कौन से हैं?
(a) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा
(b) असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा
(c) केरल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
(d) आंध्र प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश
प्रश्नः भारत में 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले के लिए “चेंजमेकर” और बैटन धारक के रूप में किसे चुना गया?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) मीराबाई चानू
(c) पी वी सिंधु
(d) विनीशा उमाशंकर
प्रश्नः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ वेणु गोपाल अचंता
(b) वी कामकोटि
(c) एस सोमनाथ
(d) आर सुरेश
प्रश्नः भारत के सबसे बुजुर्ग स्लोथ भालू गुलाबो की जनवरी 2022 में किस राज्य के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मृत्यु हो गई?
(a) हरियाणा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
प्रश्नः किस संगठन ने रेलवे परिसर में ‘एज डेटा सेंटर’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) इंफोसिस
(b) इसरो
(c) रिलायंस जियो
(d) रेलटेल
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कहां किया?
(a) गोवा
(b) पुडुचेरी
(c) वाराणसी
(d) सिक्किम
प्रश्नः किस देश ने ‘व्हाइट स्वान’ नामक अपने नए रणनीतिक मिसाइल बमवर्षक का अनावरण किया है?
(a) इज़राइल
(b) कनाडा
(c) यूएसए
(d) रूस
प्रश्नः जस्टिस हेमा आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने की योजना बनाने के लिए किस राज्य ने एक पैनल का गठन किया है?
(a) केरल
(b तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
प्रश्नः केन्या पारेषण परियोजना को विकसित करने के लिए अफ्रीका-50 के साथ संयुक्त विकास समझौते पर किसने हस्ताक्षर किए हैं?
(a) एनटीपीसी
(b) पावरग्रिड
(c) नीति आयोग
(d) एनएचएआई
प्रश्नः किस राज्य की कुंभलंगी देश की पहली सैनिटरी-नैपकिन मुक्त पंचायत बन गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
13 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या यहाँ सब्सक्राइब करें)
प्रश्नः हाल में जारी रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022, विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित की गई है।
2. वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट, विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल के भारत-अमेरिका व्यापार समझौतों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने अमेरिका से पोर्क और पोर्क उत्पादों का आयात करने से मना कर दिया है।
2. भारत को अमेरिका को आम और अनार निर्यात करने की अनुमति मिल गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः हाल में लॉन्च किए गए MPATGM के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल है।
(b) इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
(c) यह कम भार वाली, दागो और भूल जाओ मिसाइल है।
(d) 7 जनवरी, 2022 को इसका सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 शुरू किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रश्नः भारत ने 11 जनवरी, 2022 को किस पोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत समुद्र से समुद्री संस्करण (advanced sea to sea variant) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस विशाखापत्तनम
(d) आईएनएस शिवालिक
प्रश्नः अमेरिकी क्वार्टर- सिक्के के नए संस्करण में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी हैं?
(a) हेरिएट टूबमान
(b) माया अंगेलोउ
(c) डेज़ी बेट्स
(d) बारबरा कॉनराडो
प्रश्नः कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को कौन सा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है?
(a) ट्रैक्टर
(b) हॉकी स्टिक और गेंद
(c) खेत में किसान
(d) हल और कुदाल
प्रश्नः डेविड सासोली, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) यूरोपीय संसद के अध्यक्ष
(b) यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष
(c) यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष
(d) न्याय के यूरोपीय न्यायालय राष्ट्रपति
प्रश्नः मार्क रूट किस देश के चौथे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बने हैं?
(a) बेल्जियम
(b) हंगरी
(c) स्वीडन
(d) नीदरलैंड
प्रश्नः किन दो स्टार्ट-अप को विश्व बैंक समूह और उपभोक्ता प्रौद्योगिकी संघ के वैश्विक महिला स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) निरामई और इनएक्सेल
(b) ओन्कोस्टेम और सिग टपल
(c) ओन्कोस्टेम और निरामाई
(d) इनएक्सेल और सिग टपल
प्रश्नः जनवरी 2022 में केंद्रीय क्लासिकल तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) मदुरई
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) चेन्नई
(d) कांचीपुरम
प्रश्नः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सूचकांक में भारत 83वें स्थान पर है।
2. संयुक्त राज्य अमेरिका सूचकांक में प्रथम स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) ने आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने का प्रस्ताव किया है। आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) कर्नाटक
प्रश्नः किस देश ने जनवरी 2022 में अपनी तीन बैलिस्टिक मिसाइल डेजफुल, क़ियाम और जोल्फाघर को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया?
(a) ईरान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) तुर्की
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘मिशन अमानत’ की शुरुआत की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय रेलवे
(d) इंडिया पोस्ट
12 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या यहाँ सब्सक्राइब करें)
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा में कथित सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कौन सी जांच समिति गठित की है?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.के. अग्रवाल
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अमिताभ रॉय
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल चंद्र पंत
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदु मल्होत्रा
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जनवरी 2022 में पहली कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव वर्चुअल वर्कशॉप किस विषय पर आयोजित की गई थी?
(a) क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखला
(b) क्षेत्रीय तेल अन्वेषण
(c) क्षेत्रीय साइबर सुरक्षा
(d) क्षेत्रीय मुक्त व्यापार
प्रश्नः किस देश का नागरिक आनुवंशिक रूप से संवर्धित सुअर का हृदय प्रत्यारोपण कराने वाला विश्व का पहला व्यक्ति बन गया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) यूएसए
प्रश्नः यूनेस्को का विश्व धरोहर केंद्र भारत के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के विवरण को किस भाषा में प्रकाशित करने के लिए सहमत हो गया है?
(a) हिंदी
(b) तमिल
(c) बंगाली
(d) गुजराती
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) रिपोर्ट जारी की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
(c) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति ने ‘गेटवे टू हेल’ के नाम से मशहूर दरवाजा गैस क्रेटर में लगी आग को बुझाने का तरीका खोजने के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है?
(a) कजाकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान
प्रश्नः किस देश के कृत्रिम सूर्य परमाणु संलयन रिएक्टर ने 1,056 सेकेंड के लिए 126 मिलियन डिग्री फारेनहाइट पर संचालित होने का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) जापान
प्रश्नः आईएमएफ के आर्थिक सलाहकार और अनुसंधान विभाग (आरईएस) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पियरे-ओलिवियर गौरींचस
(b) फ्रांकोइस अल्बर्ट-बुइसन
(c) लुई पॉल अबीले
(d) मार्टिन हेलविग
प्रश्नः गोल्डन ग्लोब्स 2022 में किस फिल्म ने ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) द पावर ऑफ़ डॉग
(b) वेस्ट साइड स्टोरी
(c) किंग रिचर्ड
(d) बीइंग द रिकार्डोस
प्रश्नः भारत द्वारा गयी वाली लाइन ऑफ क्रेडिट की मदद से किस देश में जनवरी 2022 में माउंट लाविनिया उपनगर और कांकेसंथुराई बंदरगाह उपनगर के बीच एक लक्जरी ट्रेन सेवा शुरू की गई है ?
(a) मालदीव
(b) म्यांमार
(c) थाईलैंड
(d) श्रीलंका
प्रश्नः भारत के 73वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
(a) एम आर ललित बाबू
(b) भारत सुब्रमण्यम
(c) सतीश वेंकटचलेम
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
11 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या यहाँ सब्सक्राइब करें)
प्रश्नः चाला रिजर्व वन किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जनवरी 2022 में आईयूसीएन की लाल सूची में किस श्रेणी में लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) को रखा गया?
(a) नैकट्य संकटापन्न श्रेणी
(b) वल्नरेबल श्रेणी
(c) निम्न चिंताजनक श्रेणी
(d) संकटापन्न श्रेणी
प्रश्नः कुपोषण से निपटने के लिए किस राज्य के मिशन ने स्कोच पुरस्कार जीता है?
(a) केरल
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
प्रश्नः किस चंद्र लैंडर को चंद्रमा की सतह पर पानी का पहला ऑन-साइट साक्ष्य मिला है?
(a) चांग’ई 5
(b) ग्रेल
(c) चांग’ई 4
(d) लाडी
प्रश्नः किस अमेरिकी शहर ने गैर-नागरिकों को नगर निगम चुनावों में मतदान करने की अनुमति दी है?
(a) शिकागो
(b) इंडियानापोलिस
(c) लॉस एंजिल्स
(d) न्यूयॉर्क शहर
प्रश्नः वाटर मेट्रो परियोजना वाला पहला भारतीय शहर कौन सा बन गया है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कन्याकुमारी
(c) मुंबई
(d) कोच्चि
प्रश्नः एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के वाईस-प्रेजिडेंट के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रघुराम राजन
(b) अरविंद सुब्रमण्यम
(c) रजनीश कुमार
(d) उर्जित पटेल
प्रश्नः किस संगठन ने भारत में यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी 2021 के लिए ‘हार्मोनाइज्ड गाइडलाइंस एंड स्टैंडर्ड्स’ जारी किए हैं?
(a) केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
(b) नीति आयोग
(c) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(d) वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय परिषद
प्रश्नः 9 जनवरी, 2022 को किस वैज्ञानिक की 100वीं जयंती मनाई गई?
(a) सी वी रमन
(b) एस चंद्रशेखर
(c) असीमा चटर्जी
(d) हर गोबिंद खुराना
प्रश्नः किस संस्थान/संगठन ने स्टूडेंट्स लर्निंग असेसमेंट-परख लॉन्च किया है?
(a) सीबीएसई
(b) नीति आयोग
(c) एआईसीटीई
(d) यूजीसी
9-10 जनवरी 2022 (उत्तर और व्याख्या यहाँ सब्सक्राइब करें)
प्रश्नः भारत की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केवीआईसी द्वारा लॉन्च किया गया ।
2. इसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव सिरोरा में लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘वीर बाल दिवस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 26 दिसंबर को मनाया जाएगा।
2. यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत का प्रतीक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ ‘2 बनाम 2’ कृषि बाजार पहुंच मुद्दों को लागू करने के लिए एक फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
प्रश्नः सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की किस धारा में अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित या प्रसारित करने पर दंड का प्रावधान है?
(a) धारा 47
(b) धारा 57
(c) धारा 67
(d) धारा 77
प्रश्नः मणिपुर और त्रिपुरा राज्यों को जोड़ने वाली पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन निम्नलिखित में से कहाँ से गुजरती है?
(a) पूर्वी मेघालय
(b) उत्तरी मिजोरम
(c) दक्षिण असम
(d) पूर्वी नागालैंड
प्रश्नः चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) खड़गपुर
(b) आसनसोल
(c) हल्दिया
(d) कोलकाता
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस जगह महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
(a) चंपावत
(b) धनगढ़ी
(c) पिथौरागढ़
(d) धारचूला
प्रश्नः स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह आयोजन अवधि क्या रही है?
(a) 4 से 10 जनवरी 2022
(b) 6 से 12 जनवरी 2022
(c) 8 से 14 जनवरी 2022
(d) 10 से 16 जनवरी 2022
प्रश्नः आईएचएस मार्किट के अनुसार एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत किस वर्ष जापान से आगे निकल सकता है?
(a) वर्ष 2028 तक
(b) वर्ष 2030 तक
(c) वर्ष 2032 तक
(d) वर्ष 2035 तक
प्रश्नः विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए किस कंपनी का चयन किया है?
(a) इंफोसिस
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) टेक महिंद्रा
प्रश्नः गर्सन दा कुन्हा, जिनका हाल में देहांत हो गया, का संबंध किस क्षेत्र से था?
(a) शिक्षा
(b) पुरातत्व
(c) विज्ञापन
(d) वास्तुकला
प्रश्नः न्यायमूर्ति आयशा मलिक को किस देश के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है?
(a) मालदीव
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्नः कजाकिस्तान में नए वर्ष 2022 के शुरूआती दिनों में किस वजह से व्यापक हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखा गया?
(a) यूरोपीय संघ के साथ संबंध तोड़ने का सरकार का निर्णय
(b) राष्ट्रपति का कार्यकाल बढ़ाने का सरकार का निर्णय
(c) एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करने का सरकार का निर्णय
(d) रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का निर्णय
प्रश्नः किस संस्थान ने औद्योगिक चारकोल के उत्पादन के लिए एक उन्नत प्राकृतिक ड्राफ्ट चारकोल रिटॉर्ट (INDCR) विकसित किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी रोपड़
(d) आईआईटी गुवाहाटी
8 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः जनवरी 2022 में किन दो देशों ने पारस्परिक पहुंच समझौता (RAA) नामक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम और जापान
(c) जापान और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और फ्रांस
CLICK HERE TO SUBSCRIBE TO SEE DAILY ANSWERS AND EXPLANATIONS OF CURRENT AFFAIRS QUIZ
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में सबसे लंबी संरचना की खोज की है। उन्होंने इसे क्या नाम दिया है?
(a) मैगी
(b) ओरिनोको
(c) कौका
(d) इनिरिडा
प्रश्नः भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को कहां हरी झंडी दिखाई गई?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) स्वीडन
प्रश्नः सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार के पहले अश्वेत विजेता का नाम क्या है, जिनका हाल में निधन हो गया?
(a) कार्ल गॉर्डन
(b) इवान डिक्सन
(c) फ्लिप विल्सन
(d) सिडनी पोइटियर
प्रश्नः दक्षिण ध्रुव की अकेले यात्रा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कौन बनी हैं?
(a) हरप्रीत चंडी
(b) सिमरन कौर
(c) हरसीरत चंडी
(d) जसलीन चन्नी
CLICK HERE FOR IAS (UPSC) PRELIMS & MAINS 2022 EXCLUSIVE DAILY CURRENT AFFAIRS BASED TEST QUIZ
प्रश्नः प्रधानमंत्री के साथ यात्रा करते समय राज्यों में एसपीजी द्वारा किस नियम पुस्तिका का पालन किया जाता है?
(a) रेड बुक
(b) येलो बुक
(c) ग्रीन बुक
(d) ब्लू बुक
प्रश्नः 1 जनवरी 2022 को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के नए महासचिव का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(a) ली झांशु
(b) झांग मिंग
(c) वांग यांग
(d) झोउ कियान्ग
प्रश्नः हाल में किस राज्य ने अपने वरिष्ठतम विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री को “आजीवन कैबिनेट का दर्जा” देने का निर्णय लिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) गोवा
प्रश्नः किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा ने तख्त दमदमा साहिब को सिखों के पांचवें तख्त के रूप में मान्यता देने के लिए एक संशोधन विधेयक पारित किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) दिल्ली
(d) पश्चिम बंगाल
प्रश्नः 24वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन जनवरी 2022 में कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
CLICK HERE FOR 8 JANUARY 2022 CURRENT QUIZ ANS AND EXPLANATIONS (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
7 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः हाल में चुनावी खर्च में हुई बढ़ोतरी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बड़े राज्यों में संसदीय चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है।
2. विधानसभा क्षेत्रों के लिए बड़े राज्यों में खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 45 लाख रुपये कर दी गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश में खोजे गए पेड़ ‘यूवेरियोप्सिस डिकैप्रियो’ का नाम अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम पर रखा गया है?
(a) ब्राजील
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) कैमरून
प्रश्नः तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की राज्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
प्रश्नः जनवरी 2022 में भारत के पहले अद्वितीय ओपन “रॉक” संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) सूरत
(c) हैदराबाद
(d) औरंगाबाद
प्रश्नः 2020 के बाद की वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क पर दक्षिण एशियाई परामर्श बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) कोलंबो
(d) काठमांडू
प्रश्नः राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 19वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) प्रधान मंत्री
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
(c) केंद्रीय गृह मंत्री
(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए वीर गाथा परियोजना शुरू की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
प्रश्नः वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) ब्रांड के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(a) अमृत फल: गुरुग्राम, हरियाणा
(b) कोरी गोल्ड: कोटा, राजस्थान
(c) मधु मंत्र: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
(d) सोमदाना: सूरत, गुजरात
प्रश्नः राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम क्या है?
(a) सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
(b) वैज्ञानिक अनुसंधान की सार्वभौमिक पहुंच और लाभ
(c) अभिनव भविष्य के लिए समावेशी विज्ञान
(d) आधुनिक समस्याओं को हल करने के लिए विज्ञान आधारित दृष्टिकोण
प्रश्नः सी ड्रैगन 22 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अभ्यास जनवरी 2022 में हिंद महासागर में आयोजित किया गया ।
2. यह अमेरिका के नेतृत्व वाला अभ्यास था जिसमें भारत ने भी भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
5-6 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टुवार्ड्स एक्शन एंड रिसर्च (SAAR)” कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) योगेश सिंह
(b) सुहास पेडनेकर
(c) प्रमोद पी जोगलेकर
(d) श्रीमती शिरीन जीजीभोय
प्रश्नः तीन ट्रिलियन डॉलर के शेयर बाजार मूल्य वाली विश्व की पहली कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) फेसबुक
(b) टेस्ला
(c) एप्पल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्नः ओएनजीसी की पहली महिला अध्यक्ष और सीएमडी कौन बनी हैं?
(a) श्रेया मिश्रा
(b) सुलेखा सहाय
(c) ममता कौर
(d) अलका मित्तल
प्रश्नः भारतीय नौसेना के बोइंग पी-8आई विमान का परिचालन कहां से शुरू हुआ?
(a) आईएनएस बाज़ी
(b) आईएनएस हंसा
(c) आईएनएस चिल्का
(d) आईएनएस वज्रबाहु
प्रश्नः यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अतुल केशापी
(b) निक्की हेली
(c) रोहित गुप्ता
(d) अमी बेर
प्रश्न: संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी को निजता के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
प्रश्न: भारत में मुस्लिम महिलाओं का चित्र साझा करने वाले आपत्तिजनक नाम वाले ऐप को बनाने और साझा करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया था?
(a) गिटलाब
(b) गिटहब
(c) बिटबकेट
(d) असेंबला
प्रश्नः किस राज्य ने अगले पांच वर्षों के लिए स्टूडेंट स्टार्ट-अप्स एंड इनोवेशन पॉलिसी (SSIP-2.0) शुरू की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
प्रश्नः महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) इंफाल
(b) पाक्योंग
(c) गुवाहाटी
(d) अगरतला
प्रश्नः आरबीआई द्वारा जनवरी 2022 में जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (D-SIBs) के रूप में पहचाने जाने वाले बैंकों की सूची में कौन सा बैंक शामिल नहीं है?
(a) एसबीआई
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रश्नः हाल में किस जिले को बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया है?
(a) जाजपुर
(b) कटक
(c) गंजाम
(d) नयागढ़
4 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः RCEP से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 1 जनवरी, 2022 को लागू हुआ।
2. इस पर नवंबर 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।
3. भारत आरसीईपी प्रक्रिया का हिस्सा था लेकिन इसमें शामिल नहीं हुआ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने NEAT 3.0 लॉन्च किया है?
(a) स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) पर्यावरण मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) कृषि मंत्रालय
प्रश्न: आरबीआई द्वारा निर्धारित ऑफलाइन डिजिटल भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा क्या है?
(a) 100 रुपये
(b) 200 रुपये
(c) 500 रुपये
(d) 1000 रुपये
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने देश में राष्ट्रीय वायु खेल नीति का मसौदा जारी किया है?
(a) खेल और युवा मामलों के मंत्रालय
(b) आयुष मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
प्रश्नः रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुमित कुमार जैन
(b) विनय कुमार त्रिपाठी
(c) सौरभ कुमार सिंह
(d) त्रिलोचन सिंह
प्रश्नः किस देश में अधिकांश फलों और सब्जियों की प्लास्टिक पैकेजिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक नया कानून 1 जनवरी, 2022 को लागू हुआ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) स्वीडन
प्रश्नः श्रीलंका में त्रिंकोमाली ऑयल टैंक फार्म के संयुक्त विकास में किस भारतीय कंपनी को 49 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी?
(a) ओएनजीसी
(b) बीपीसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) आईओसीएल
प्रश्नः नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एंग्लिकन आर्कबिशप डेसमंड टूटू के शरीर का किस प्रक्रिया से अंतिम संस्कार किया गया ?
(a) क्रायोस्फीयर
(b) एक्वामेशन
(c) ममीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्नः किस संस्थान के 75वें प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में जनवरी 2022 में एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया?
(a) CSIR-AMPRI
(b) CSIR-CDRI
(c) CSIR-CIMAP
(d) CSIR-NPL
प्रश्नः हाल में किस राज्य में दो पौधों की प्रजातियां, फिम्ब्रिस्टाइलिस सुनीली और नेनोटिस प्रभुई (imbristylis sunilii and Neanotis prabhuii ) की खोज की गई है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) अरुणाचल प्रदेश
d) मेघालय
2-3 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः लखवार बहुउद्देशीय परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परियोजना उत्तराखंड के देहरादून जिले में यमुना नदी पर स्थित है।
2. यह परियोजना छह राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति करेगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में शुरू किए गए अभियान ‘पढ़े भारत’ के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 1 जनवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था।
(b) यह अभियान बालवाटिका से कक्षा 9 तक पढ़ने वाले बच्चों पर केंद्रित है।
(c) यह 100 दिनों का पठन अभियान है।
(d) इस अभियान के तहत प्रति समूह प्रति सप्ताह एक गतिविधि तैयार की गई है।
प्रश्नः राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अनुसार किस राज्य में वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा बाघों की मौत दर्ज की गई?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
प्रश्नः कौन सा देश ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का पहला विदेशी ग्राहक बन रहा है?
(a) म्यांमार
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) फिलीपींस
(d) मंगोलिया
प्रश्नः आईसीएआर ने प्राकृतिक खेती अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एक पैनल नियुक्त किया है। इस पैनल के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रणवीर सिंह
(b) एन रविशंकर
(c) ई सोमसुंदरम
(d) प्रवीण राव
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका में 200 या अधिक पेटेंट प्राप्त आविष्कारकों की वैश्विक सूची में किस भारतीय आविष्कारक को शामिल किया गया है ?
(a) अभिषेक कुमार राय
(b) अभिलाष शर्मा सोमयाजुला
(c) विपिन पुडियादथ वीतिली
(d) अनिल अगिवल
प्रश्नः किसान रेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय रेलवे ने अब तक लगभग 1,642 किसान रेल सेवाओं का संचालन किया है, जिनमें से 75 प्रतिशत सेवाएं उत्तर प्रदेश में संचालित की गयीं हैं।
2. भारत की पहली किसान रेल ट्रेन को देवलाल से दानापुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः हाल में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नामों का कथित तौर पर ‘मानकीकरण’ किया है। चीन अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र को किस नाम से दावा करता है?
(a) ताइयुआन
(b) ज़ंगनान
(c) डालियान
(d) चांगचुन
प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला शहर कौन सा है?
(a) टोक्यो
(b) दिल्ली
(c) शंघाई
(d) बीजिंग
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने जनवरी 2022 में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला कहां रखी?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) मेरठ
(d) बेंगलुरु
1 JANUARY 2022 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)
प्रश्नः विश्व की सबसे ऊंची मोटरगाड़ी चलाने योग्य सड़क से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सड़क दक्षिणी लद्दाख में है, जो चिसुमले और डेमचोक को जोड़ती है।
2. सड़क एक दर्रे से होकर गुजरती है जिसे उमलिंग ला के नाम से जाना जाता है।
3. सड़क 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक दर्रे से होकर गुजरती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद किस देश के सबसे पुराने मानवाधिकार संगठनों में से एक मेमोरियल इंटरनेशनल को बंद कर दिया गया?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) म्यांमार
प्रश्नः किस जगह एक आधुनिक टिशू कल्चर प्रयोगशाला-हार्टफुलनेस ट्री कंजर्वेशन सेंटर-का उद्घाटन किया गया?
(a) हरिद्वार
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) पुरी
प्रश्नः किस देश ने सिमोर्घ अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान (एसएलवी) को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) इज़राइल
प्रश्नः भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वीएस पठानिया
(b) केएल सुरेश
(c) एमएन रवींद्रन
(d) डीएस मुरुगन
प्रश्नः शोधकर्ताओं ने पहली बार किस एक्सोप्लैनेट में चुंबकीय क्षेत्र की खोज की है?
(a) HAT-P-11b
(b) SAT-L-12c
(c) PLE-S-11b
(d) HST-E-12c
प्रश्नः किसे उनके अंग्रेजी उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 दिया गया है?
(a) नमिता गोखले
(b) शशि थरूर
(c) चेतन भगत
(d) शोभा निहलानी
प्रश्नः अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट 2021 का खिताब किस देश ने जीता है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
उत्तर (c)
भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार अंडर–19 एशिया कप में जीता। दुबई में खेले गए फाइनल में बी भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट से पराजित किया।
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ “फोर पिलर” पहल पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
प्रश्नः 50 टन बोलार्ड पुल टग्स की श्रृंखला के तीसरे टग का क्या नाम है, जिसे नेवल डॉकयार्ड को सौंपा गया?
(a) बसंत
(b) बहादुर
(c) बलराज
(d) बागी
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (JANUARY 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251