- सतत जैव ईंधन पर दो दिवसीय (26-27 फरवरी 2018) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, मिशन इनोवेशन तथा बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म के तत्वावधान में केंद्रीय जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
- उद्देश्य: इस सम्मेलन का उद्देश्य सरकारी नीति निर्माताओं, उद्योगों, निवेशकों और अनुसंधान समुदाय को एक साझा मंच प्रदान करना है ताकि उन्नत जैव ईंधन के विकास के अनुभव और चुनौतियों पर विचार विनिमाय की जा सके।
- इसके अलावा सम्मेलन में टिकाऊ जैव ईंधन के बड़े पैमाने पर उत्पादन में तेजी लाने के लिए निजी क्षेत्रों की चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा।
- इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ‘सतत जैव ईंधन पर नई दिल्ली घोषणात्र’ जारी किया जाएगा जो मिशन इनोवेशन के सदस्य देशों तथा बायोफ्यूचर प्लेटफार्म समूह के परामर्श से तैयार किया गया है।
क्या है मिशन इनोवेशन?
- मिशन इनोवेशन (एमआई) वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को नाटकीय ढंग से गति देने के लिए भारत सहित 22 देशों और यूरोपीय संघ की एक वैश्विक पहल है।
- पहल के भाग के रूप में, सदस्य देश अगले पांच वर्षों में अपनी सरकारों की स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में निवेश को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में परिवर्तन पर निजी निवेश को बढ़ावाा देना भी उद्देश्य है।
- पेरिस में जलवायु परिर्वतन सम्मेलन के दौरान मिशन इनोवेशन की घोषणा 30 नवंबर, 2015 की गई।
क्या है सतत जैव ईंधन?
- मिशन इनोवशन की सात चुनौतियों में से एक है सतत जैव ईंधन जिसका सह-नेतृत्व भारत, ब्राजील, कनाडा और चीन के साथ कर रहा है।