महिला सैन्य पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल

PIB

बेंगलुरु स्थित कोर्स ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर एंड स्कूल (सीएमपी सी एंड एस) ने 8 मई, 2021 को द्रोणाचार्य परेड ग्राउंड में 83 महिला सैनिकों के पहले जत्थे (Indian Army inducted its first batch of 83 women soldiers ) की अनुप्रमाणन परेड का आयोजन किया ।

  • सीएमपी सेंटर एंड स्कूल के कमांडेंट ने परेड की समीक्षा करते हुए नवप्रमाणित महिला सैनिकों को उनकी त्रुटिहीन ड्रिल के लिए बधाई दी, साथ ही 61 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण- आधारभूत सैन्य प्रशिक्षण, प्रोवोस्ट ट्रेनिंग जिसमें सभी प्रकार की पुलिस संबंधी ड्यूटी एवं युद्धबंदियों का प्रबंधन शामिल है, वाहनों के रखरखाव एवं ड्राइविंग से जुड़ा कौशल विकास एवं सिग्नल संचार शामिल है- के पूरा होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
  • सरकार ने जनवरी 2019 में सैन्य पुलिस में महिलाओं को शामिल करने की मंजूरी दी थी, और प्रति वर्ष 100 भर्तियों के साथ वर्ष 2036 तक 1700 महिला सैनिकों भर्ती करने की योजना बनाई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *