18 जनवरी, 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो पुरस्कारों के अलावा आईसीसी के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट व एकदिवसीय टीमों का कप्तान भी बनाया गया। इन पुरस्कारों के लिए 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर 2017 तक के प्रदर्शन को आधार बनाया गया।
- पुरस्कार विजेताओं की सूची
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी): विराट कोहली
(सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़-2006, सचिन तेंदुलकर-2010 व रविचंद्रन अश्विन-2016 को यह ट्रॉफी मिल चुकी है) - वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटरः स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया)
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेटरः विराट कोहली
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान पुरुष क्रिकेटरः हसन अली (पाकिस्तान)
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट क्रिकेटरः राशिद खान (अफगानिस्तान)
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनः युजवेंद्र चहल (भारत)
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी): मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका)
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेटः अन्य श्रुबसोले
- आईसीसी फैंस मूवमेंट ऑफ द ईयरः भारत को हराकर पाकिस्तान द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतना