क्याः कृषि उन्नति मेला 2018
कहांः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् पूसा, नई दिल्ली
कबः 16-18 मार्च, 2018
- तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेला 2018 का शुभारंभ 16 मार्च को हुआ। मेले का शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह के उद्घाटन अभिभाषण से हुआ।
- यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) पूसा, नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है।
- थीमः इस मेला का थीम है ‘वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना’।
- उद्देश्यः कृषि से संबंधित अद्यतन प्रौद्योगिकियों के बारे में किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना इस कृषि उन्नति मेला का मुख्य उद्देश्य है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च, 2018 को इस वार्षिक मेले को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री द्वारा 17 मार्च को ही 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की आधारशिला रखी जाएगी।
- प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कर्मण पुरस्कार व दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
कृषि उन्नति मेला के बारे में
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष उत्तर रबी मौसम में कृषि मेला के आयोजन किया जाता है।
- इस मेले में किसान कृषि से जुड़ी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से परिचित होते हैं तथा कृषि यंत्रीकरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों के माध्यम से खोजने का प्रयास करते हैं।
- विगत दो वर्षों से कृषि विज्ञान मेला को राष्ट्रीय स्तरीय के ‘कृषि उन्नति मेला’ के रूप में आयोजित किया जाने लगा है।