- ब्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से छह वर्ष के अगले कार्यकाल के लिए रूस के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं।
- रूसी केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार उन्हें 76.69 प्रतिशत मत मिले।
- उन्हें कुल 56 मिलियन वोट मिले जो कि पुतिन की अब तक की सबसे बड़ी जीत है और सोवियत युग की समाप्ति के पश्चात पहली बार किसी नेता को इतने मत मिले हैं।
- उनके निकटतम साम्यवादी प्रतिद्वंदी पावेल ग्रुदिनिन को 11.8 प्रतिशत जबकि राष्ट्रवादी ब्लादिमीर झिरिनोवस्की को 5.6 प्रतिशत मत मिले।
- पुतिन का सर्वाधिक विरोध करने वाले एलेक्सी नवाल्नी को चुनाव लड़न पर प्रतिबंध लगा दिया गया थाा।
- इसी वजह से ओएससीई जैसे संगठनों ने चुनाव पर सवाल उठाये।
- ज्ञातव्य है कि ब्लादिमीर पुतिन वर्ष 1999 से ही या तो राष्ट्रपति हैं या प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं।
- उनका कार्यकाल कुछ इस प्रकार रहा है;
- 1999-2000: रूस के प्रधानमंत्री
- 2000-2008 रूस के राष्ट्रपति
- 2008-12: रूस के प्रधानमंत्री
- 2012-अब तकः रूस के राष्ट्रपति