क्याः विनय शील ओबेराय कमेटी
किसलिएः सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक की जांच
किसनेः मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रें को लीक होने से बचाने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा 4 अप्रैल, 2018 को की।
- सात सदस्यीय इस कमेटी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उच्च शिक्षा सचिव विनय शील ओबेराय करेंगे।
- यह कमेटी मुद्रण प्रेस से लेकर परीक्षार्थियों तक प्रश्न पत्रें की पहुंच प्रणाली में निहित खामियों की जांच करेगी। साथ ही कमेटी उस व्यवस्था की पड़ताल करेगी जिससे कि बिना किसी छेड़छाड़ के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक परीक्षा हॉल में पहुंच सके।
- ध्यातव्य है कि हाल में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के गणित के पेपर तथा 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर आउट हो गये थे।
- कमेटी को 31 मई, 2018 तक रिपोर्ट देनी है।
- सात सदस्यीय कमेटी के अन्य सदस्य हैं; पवनेस कुमार, जे-एस-राजपूत, वसुधा कामत, के-एम-त्रिपाठी, नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर के डीजी के प्रतिनिधि, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा।