- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रलय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च, 2018 को महिला उद्यमियों के लिए ‘उद्यम सखी’ ( www.udyamsakhi.org.) वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।
- इस पोर्टल का शुभारंभ एमएसएमई राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में कियाा।
- केंद्रीय मंत्री के अनुसार देश में लगभग 80 लाख महिलाओं ने अपना खुद का उद्यम व व्यवसाय आरंभ कर उनका संचालन कर रही हैं।
- यह पोर्टल उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा कम लागत वाले उत्पादों एवं सेवाओं के व्यवसाय मॉडल के सृजन का नेटवर्क है जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके जिससे कि वे आत्मनिर्भर हो सकें।
- यह पोर्टल अपने मंच के माध्यम से लर्निंग टूल, निधि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि की सुविधा प्रदान करेगा।