क्याः फार्म-27, पेटेंट कानून
किसनेः यूएसए
क्योंः व्यवसाय सुगमता तर्क
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत से मांग की है कि वह भारतीय पेटेंट कानून 1970 के विशिष्ट कानूनी प्रावधान ‘फार्म-27’ को वापस ले ले।
- भारतीय पेटेंट कानून 1070 की धारा 146 के तहत पेटेंट धारकों को फार्म-27 भरना अनिवार्य है जिसमें उन्हें घोषित करना होता है कि भारत में उनके पेटेंट का इस्तेमाल किस तरह हो रहा है जिसमें पेटेंट उत्पाद की मात्र व मूल्य, भारत में निर्मित या आयातीत जैसे उल्लेख आवश्यक है।
- इस एक्ट के तहत उल्लंघन होने पर पेटेंट रद्द करने का भी प्रावधान है।
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने तर्क दिया है कि भारत में व्यवसाय सुगमता की दिशा में इस आवेदन का वापस लेना जरूरी है।