क्याः कैच एंड रिलीज नीति
कहांः यूएसए
क्योंः अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेना
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अप्रैल, 2018 को ‘कैच एंड रिलीज’ नीति को समाप्त करने वाले एक मेमोरंडम पर हस्ताक्षर कर दिया।
- अमेरिकी का इस नीति के तहत अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेकर तुरंत मुक्त कर दिया जाता था।
- डोनोल्ड ट्रंप अमेरिका में रह रहे या प्रवेश कर चुके अवैध प्रवासियों के प्रति पहले से सख्त रूख अख्तियार किये हुये हैं। मेमोरंडम पर हस्ताक्षर करते वक्त उन्होंने रक्षा मंत्रलय को उन सैन्य केंद्रों की सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया जहां अवैध प्रवासियों को पकड़ कर रखा जा सके।
- अमेरिकी व्हाइट हाउस ने ‘कैच एंड रिलीज’ नीति की समाप्ति को सही ठहराते हुये तर्क दिया कि यह खतरनाक नीति थी जिसमें अवैध रूप से प्रवेश कर विदेशियों को अमेरिका में मुक्त कर दिया जाता था।