क्या: रीयूनाईट एप
कब: 29 जून, 2018
किसलिए: खोए हुए बच्चों का पता लगाना
- केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 29 जून, 2018 को ‘रीयूनाईट’ (ReUnite) मोबाइल एप लांच किया।
- यह एप भारत में खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्रदान करेगा।
- इस एप का विकास स्वयंसेवी संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ और ‘कैपजेमिनी’ ने की है।
- इस एप के माध्यम से मातापिता बच्चों की तश्वीरें, बच्चों के विवरण जैसे नाम, पता, जन्म चिन्ह आदि अपलोड कर सकते हैं, पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं तथा खोए बच्चों की पहचान कर सकते हैं। खोए हुए बच्चों की पहचान करने के लिए एमेजनरिकोगनिशन, वेब आधारित फेशियल रिगोगनिशन जैसी सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।
- यह एप एंड्राएड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
- बच्चों की सुरक्षा के संदर्भ में बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए), जिसकी स्थापना नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी ने की है, भारत का सबसे बड़ा आंदोलन है।
- बीबीए ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित कानून निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। यह आंदोलन 2006 के निठारी मामले से शुरू हुआ है।