क्याः सावेन सम्मेलन
कहांः कोलकाता
कबः 8-10 मई, 2018
- दक्षिण एशियाई वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क यानी सावेन (South Asia Wildlife Enforcement Network: SAWEN) का चौथा दो दिवसीय सम्मेलन 8-10 मई, 2018 को पहली बार कोलकाता में आयोजित हुअ।
- इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान दक्षिण एशियाई देशों में वन्यजीव अपराध को रोकने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
- सम्मेलन में छह प्रस्ताव रखे गए जिनमें शामिल हैं; वन्यजीव तस्करी मार्ग पर निगरानी, मौजूदा कानूनों की समीक्षा, संगठन की संरचना इत्यादि।
- दक्षिण एशियाई देशों में तेंदुआ की त्वचा एवं हड्डियां, पैंगोलिन के स्केल, गैंडा के सींग की सर्वाधिक तस्करी की जाती है।
दक्षिण एशियाई वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क (SAWEN)
- दक्षिण एशिाई वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क एक अंतर-सरकारी वन्यजीव कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
- इसे वर्ष 2011 में भूटान में आरंभ किया गया था तथा केंद्रीय कैबिनेट ने 2016 में सावेन को मंजूरी प्रदान की।
- इसका सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है।
- इस एजेंसी के आठ सदस्य हैं; भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान। इस सम्मेलन में पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया।