- बंगलुरू शहर में 6 मार्च, 2018 को छतों पर स्थापित सोलर रूफटॉप की क्षमता का हेलीकॉप्टर के द्वारा मैपिंग की गई।
- उद्देश्यः इस मानचित्रण या मैपिंग के माध्यम से संग्रहित डाटा को पब्लिक डोमेन पर रखा जाएगा जिससे लोग अपनी बिजली बिल कम कर सकेंगे, साथ ही सृजित सौर ऊर्जा का उपभोग बिक्री के द्वारा आय भी सृजित कर पायेंगे।
- तकनीकः हवाई लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) का उपयोग करते हुये वेब आधारित रूफटॉप फोटोवोल्टेइक उपकरण का उपयोग मैपिंग में किया गया। मैपिंग में इस्तेमाल हेलिकॉप्टर में लगे कैमरा से लेजर किरणें उत्सर्जित किये गये जो और जमीन से प्रत्यावर्तन को कैप्चर किया गया जिससे 3डी मैप तैयार हुआ।
- संचालकः यह मैपिंग बेंगलुरू विद्युत आपूर्ति कंपनी (बेसकॉम) के लिए सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सीएसटीईपी) ने किया।