- कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धरमैया ने 1 मार्च, 2018 को पवागडा सौर पार्क के प्रथम चरण का उद्घाटन किया।
- इस पार्क को ‘शक्थि स्थल’ नाम दिया गया है।
- राज्य के मुख्यमंत्री के अनुसार जब यह पार्क अपनी संपूर्ण 2000 मेगावाट की क्षमता को प्राप्त कर लेगा तब यह विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क हो जाएगा।
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस सोलर पार्क को विश्व के आठवें आश्चर्यों में से एक कहा है।
- 16500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पार्क के प्रथम चरण की क्षमता 600 मेगावाट है और दिसंबर 2018 तक शेष 1400 मेगावाट भी चालू हो जाएगा।
- यह पार्क कर्नाटक के तुमाकुरू जिला के थिरूमणी में स्थित है।