मेगाशिरेला- छिपकली का प्राचीनतम पूर्वज की खोज

फोटा साभारः डेलीमेल

कौनः मेगाशिरेला
क्याः छिपकली की प्राचीनतम प्रजााति
कहांः इटली

  • नेचर पत्रिका में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार वैज्ञानिकों ने सबसे प्राचीन ज्ञात छिपकली (oldest known lizard) खोजने का दावा किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह खोजी गयी प्रजाति आज से 240 मिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में थी जब पृथ्वी पर एक ही महाद्वीप हुआ करता था।
  • जिस छिपकली का जीवाष्म प्राप्त हुआ है उसका नाम है ‘मेगाशिरेला’ (Megachirella wachtleri )। वैज्ञानिकों के अनुसार गिरगिट आकार का यह सरिसृप आज की छिपकलियों एवं सांपों का पूर्वज था जो कि ‘स्क्वामैट्स’ (squamates) समूह से संबंध रखता है।
  • मेगाशिरेला, जिसे 20 वर्ष पहले पूर्वोत्तर इटली के डोलोमाइट पर्वत श्रृंखला में खोजा गया था, को आरंभ में छिपकली का ही नजदीकी संबंधी समझा गया था।
  • इस नए अध्ययन के अनुसार नया जीवाष्म के प्राप्त होने से छिपकलियों का इतिहास 75 मिलियन वर्ष पहले चला गया है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार 252 मिलियन वर्ष पहले पर्मियन/ट्रियासिक मास एक्सिटिंशन (Permian/Triassic mass extinction) से पूर्व प्राचीन सरिसृपों से स्क्वामैट्स विभाजित हो चुका था और उस मास एक्सिटिंशन यानी प्रजातीय विलुप्ति में यह बचने में सफल रहा। तत्समय पृथ्वी की 95 प्रतिशत समुद्री प्रजातियां एवं 75 प्रतिशत भूचर प्रजातियां समाप्त हो गईं थीं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *