क्याः डाटा साइंस लैब
कौनः भारतीय रिजर्व बैंक
क्योंः नीति निर्माण में योगदान
- भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जालसाजी मामलों को देखते हुये में हाल में कई कदम उठाये हैं। इसी क्रम में आरबीआई ने डाटा साइंस लैब स्थापित करने की घोषणा 5 अप्रैल, 2018 को की।
- डाटा साइंस लैब भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्वानुमान, निगरानी एवं पूर्व चेतावनी प्रणाली में सुधार करेगा जिससे नीति निर्माण में मदद मिलेगी।
- भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार नीति निर्माण न केवल विनियामक रिटर्न एवं सर्वेक्षण के द्वारा संग्रहित डाटा से लाभान्वित होता है वरन् वास्तविक समय की ढ़ांचागत व गैर-ढ़ांचागत सूचनाओं के अंबार से भी लाभान्वित होता है।
- डाटा साइंस लैब विशेषज्ञ एवं विश्लेषक शामिल होंगे जो कंप्यूटर विज्ञान, डाटा विश्लेषण, सांख्यिकी, अर्थमीति एवं वित्त में प्रशिक्षित होंगे।
- भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार डाटा साइंस लैब दिसंबर 2018 तक संचालित हो जाएगा।