क्याः क्यूएस रैंकिंग
सर्वोच्चः एमआईटी
सर्वोच्च भारतीयः आईआईटी बॉम्बे
- सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की क्यूएस विश्व रैंकिंग 2019 में 1000 विश्वविद्यालयों भारत के 24 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें 7 ने अपने रैंक में सुधार किया है, 9 की रैंकिंग स्थिर रही हैं तथा 5 को नई रैंकिंग हासिल हुई है।
- अमेरिका का मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोनॉजी (एमआईटी) को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है। दूसरे स्थान पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय है।
- क्यूएस विश्व सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रैंकिंग में 7 भारतीय संस्थानों को शीर्ष-500 में एकल रूप से रैंकिंग हासिल हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 6 थी।
- आईआईटी बॉम्बे को 162वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है और उसकी रैंकिंग में 17 स्थानों का सुधार हुआ है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलूरू 20 स्थानों की प्रगति के साथ 170वें स्थान पर पहुंच गया है; भारत के रैंकिंग प्राप्त 24 विश्वविद्यालयों में से 17 ने शैक्षणिक ख्याति के लिए अपने रैंक में सुधार किया है, जबकि 13 विश्वविद्यालयों ने नियोक्ता ख्याति के लिए अपने रैंक में सुधार किया है।
- चार आईआईटी को प्रति संकाय प्रशंसात्मक उल्लेख के लिए शीर्ष-100 स्कोर प्राप्त हुआ है। ये संस्थान हैं – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (89.5/100), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (84.0/100), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (76.8/100) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (75.6/100) ।
विश्व के सर्वोच्च विश्वविद्यालय
- मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोनॉजी
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- हावर्ड विश्वविद्यालय
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोनॉजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
संस्थान 2019 2018
आईआईटी बॉम्बे 162 179
आईआईएससी 170 190
आईआईटी दिल्ली 172 172
आईआईटी मद्रास 264 264
आईआईटी कानपुर 283 293
आईआईटी खड़गपुर 289 308
आईआईटी रूड़की 381 431
आईआईटी गुवाहाटी 472 550
दिल्ली विश्वविद्यालय 487 481-490