सर्वोच्च रैंकिंगः नॉर्वे
भारत की रैंकिंगः 138वीं
निम्नतम रैंकिंगः उत्तर कोरिया
चीन की रैंकिंगः 175वीं
यूएसए की रैंकिंगः 45वीं
- रिपोटर्स विदाउट बोडर्स की वार्षिक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018 ( World Press Freedom Index 2018 ) के अनुसार 180 देशों की सूची में भारत की रैंकिंग 138वीं है। वर्ष 2017 के मुकााबले भारत की रैंकिंग में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2016 में भारत 136वें स्थान पर था।
- इस सूचकांक में नॉर्वे को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है जबकि उत्तर कोरिया अंतिम स्थान पर है। अर्थात में नॉर्वे में प्रेस को सर्वाधिक स्वतंत्रता प्राप्त हुयी है जबकि उत्तर कोरिया में प्रेस स्वतंत्रता की स्थिति पूरे में विश्व में सबसे खराब है।
- सूचकांक के अनुसार भारत में घृणा अपराध की वजह से रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में गौरी लंकेश की हत्या का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में सरकार की आलोचना पर ऑनलाइन ट्रॉल चिंता का विषय है।
- सूचकांक में चीन पिछले वर्ष की तरह ही 175वें स्थान पर है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका की रैंकिंग में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई है और वह 45वें स्थान पर है।