क्याः मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार 2018
किसेः ओल्गा तोकार्कजुक
कबः 23 मई, 2018
- आधुनिक यात्राओं पर लिखित दार्शनिक चिंतन ‘फ्लाइट्स’ की लेखिका ओल्गा तोकार्कजुक को वर्ष 2018 के मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 50,000 पौंड (67000 डॉलर) का यह पुरस्कार ओल्गा तोकार्कजुक और पुस्तक के अंग्रेजी अनुवादक जेनिफर क्रॉफ्ट आपस में साझा करेंगे।
- 56 वर्षीय ओल्गा तोकार्कजुक का जन्म पोलैंड में हुआ है और उनकी यह पुस्तक पोलैंड की सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ‘नाइकी पुरस्कार’ से भी सम्मानित हो चुकी है।
मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार
- मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार भी यूनाइटेड किंगडम की मैन ग्रुप संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार किसी एकल उपन्यास को प्रदान किया जाता है जो विगत वर्ष अंग्रेजी में अनुवादित होकर इंगलैंड में प्रकाशित हो चुकी हो।
- मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार की स्थापना 2004 में हुयी और प्रथम मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार 2005 में अल्बानियन लेखक इस्माइल कदारे को प्रदान किया गया था।
- वर्ष 2017 का मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार इजरायली लेखक डैविड ग्रॉसमैन को उनके उपन्यास ‘अ हॉर्स वाक इंटु अ बार’ के लिए प्रदान किया गया था।