क्याः मिर्जापुर सौर ऊर्जा संयंत्र
कबः 12 मार्च, 2018
किसनेः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व फांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैन्युल मैक्रों ने मिर्जापुर के छानवे ब्लॉक के दादर कला गांव में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह विंध्य क्षेत्र में स्थित है।
- इस सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 75 मेगावाट है।
- 500 करोड़ रुपये की लागत से फ्रांसीसी कंपनी एंजी (Engie) ने इस सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण किया है।
- यहां 380 एकड़ में लगभग 1,18,600 सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं।
- उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मिर्जापुर स्थित जिग्ना सब स्टेशन को यहां से उत्पादित बिजली आपूर्ति की जाएगी।
- इस संयंत्र से प्रतिवर्ष 15.6 करोड़ का विद्युत सृजन होगा यानी प्रतिमाह 1.30 करोड़ यूनिट।
- इसका निर्माण इंटरनेशनल सोलर अलाएंस के तहत किया गया है।
- ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 175 गीगावाट के विद्युत सृजन का लक्ष्य रखा है जिनमें 100 गीगावाट सौर ऊर्जा से प्राप्त किया जाना है।