क्याः पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे
कहांः कुंडली एवं पलवल
कबः 27 मई, 2018
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई, 2018 को पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे यानी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (एनई-2) का उद्घाटन बागपत, उत्तर प्रदेश में किया।
- 135 किलोमीटर लंबा और 6 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे कुंडली एवं पलवल को जोड़ता है।
- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह एक्सप्रेसवे यात्र समय को 4 घंटे से कम कर 72 मिनट कर देगा।
- छह लेन वाला यह एक्सप्रेसवे देश का प्रथम शत प्रतिशत सोलर पॉवर चालित एक्सप्रसेवे है।
- एनएचएआई के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के कारण 52,000 वाहनों को डायवर्ट किया जा सकेगा और प्रदूषण में 27 प्रतिशत की कमी आएगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
- इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने 27 मई, 2018 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण का उद्घाटन किया। यह देश का प्रथम 14 लेन वाला एक्सप्रेसवे है।
- यह एक सोलर पॉवर ग्रीन एक्सप्रेसवे है।