- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2018 को चेन्नई में दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की 70वीं जयंती पर महत्वाकांक्षी ‘अम्मा टू-व्हीलर योजना’ का शुभारंभ किया।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान, जे. जयललिता ने दोपहिया वाहन खरीदने के लिए महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का वादा किया था। तत्समय 20,000 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की गई थी। परंतु राज्य की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार ने इस योजना के तहत सब्सिडी घटक 20,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया।
- उद्देश्यः इस योजना का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को दुपहिया वाहन खरीदने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान करना है जिसकी अधिकतम राशि 25,000 रुपये होगी।
- संचालकः यह एआईएडीएमके सरकार की कल्याणकारी योजना है और तत्कालीन मुख्यमंत्री जे- जयललिता की महत्वाकांक्षी परियोजना भी है।
- लाभार्थींः लाभार्थियों में निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिला, एकाउंटेंट, सेल्सविमेन और निजी स्टोर में सहायिका शामिल थे।
- 70 लाख पौधों का रोपणः राज्य सरकार ने जयललिता की 70 वीं जयंती को 70 लाऽ पौधे लगाकर मनाने का फैसला किया है।
P.m modijika khub khub abhar
Mujha bhi Charita sucty