- राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए जनवरी 2014 में 10 लाख सोलर स्टडी लैंप्स योजना (वन मिलियन सोलर स्टडी लैंप्स कार्यक्रम-One Million Solar Study Lamps) को मंजूरी दी गई थी जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसके बाद मंत्रालय ने मई 2016 में विभिन्न राज्यों में 5 लाख सोलर स्टडी लैंप्स को मंजूरी दी थी।
- राजस्थान में कुल 3.06 लाख सोलर स्टडी लैंप्स वितरित किए गए हैं और 360 महिलाओं सहित 927 व्यक्तियों को स्थानीय क्षेत्रों में सोलर स्टडी लैंप्स की मरम्मत के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा दिसंबर, 2016 में असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेशों में 70 लाख सोलर स्टडी लैंप्स के वितरण की नई योजना को मंजूरी दी गयी थी, जो अभी कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है।
- सूर्य मित्र”: सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना और मरम्मत तथा रखरखाव के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा एक अलग कौशल विकास कार्यक्रम “सूर्य मित्र” का भी संचालन किया जा रहा है।