क्याः पुलित्जर पुरस्कार
किसलिएः पत्रकारिता
कहांः संयुक्त राज्य अमेरिका
- द न्यूयार्क टाइम्स तथा न्यूयॉर्कर ने विंस्टिन सेक्स स्कैंडल के खुलासे के लिए लोकसेवा श्रेणी में संयुक्त रूप से प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार जीता।
- दोनों ही समाचारपत्रें ने हॉलीवूड में हार्वे विंस्टिन द्वारा यौन उत्पीड़न व दुर्व्यवहार पर से पर्दा उठाया था।
- खोजी पत्रकारिताः अलबामा के सीनेट उम्मीदवार रॉय मूर के खिलाफ यौन अनाचार के दशक पुराने आरोपों के उद्घाटन हेतु वाशिंगटन पोस्ट को खोजी पत्रकारिता का पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया।
- संगीत श्रेणीः रैपर केंड्रिक लेमर को उनके एलबम ‘डीएएमएन’ के संगीत श्रेणी में पुलित्जर प्रदान किया गया। पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले वे प्रथम गैर-क्लासिकल या जैज आर्टिस्ट है।
- फिक्शनः एंड्रिउ सीन ग्रीर को उनके उपन्यास ‘लेस’ के लिए पुलित्जर प्रदान किया गया।
- लेटर्स व ड्रामा श्रेणीः कैरोलिन फ्रेजर की प्रेयरी फायर्स को बायोग्राफी के लिए तथा मार्टिना मेजोक की ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग’ को ड्रामा श्रेणी का पुलित्जर प्रदान किया गया।
- ज्ञातव्य है कि पुलित्जर, अमेरिका पत्रकारिता का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो 21 श्रेणियों में पप्रदान किया जाता है। प्रत्येक विजेता को 15,000 यूएस डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।