क्याः क्लीन एयर इंडिया पहल
किसनेः नीदरलैंड के प्रधानमंत्री श्री मार्क रूट
कबः 24 मई, 2018
- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री श्री मार्क रूट ने अपनी भारत यात्रा के दौरान 24 मई, 2018 को नई दिल्ली में ‘स्वच्छ वायु भारत पहल’ (Clean Air India Initiative) का शुभारंभ किया।
- यह अभियान भारतीय स्टार्ट अप तथा डच कंपनी के बीच साझेदारी के संवर्द्धन के द्वारा तथा स्वच्छ वायु के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों के व्यावसायिक समाधानों के जरिये भारत में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
- यह अभियान गेट इन द रिंग, नीदरलैंड सरकार और का स्टार्ट अप मंच, स्टार्ट अप इंडिया तथा भारतीय एवं डच व्यवसायों का मंच इंडस फोरम के बीच सहयोगी परियोजना है।
- ‘इंडस इम्पैक्ट’ परियोजना भारत एवं नीदरलैंड के बीच व्यावसायिक साझेदारी को बढ़ावा देकर धान के पराली के खतरनाक ज्वलन को रोकने का लक्ष्य लेकर चलती है।