क्याः उगादी पर्व
कहांः आध्र प्रदेश
कबः 18 मार्च, 2018
- उगादी या तेलुगु नव वर्ष संपूर्ण आंध्रप्रदेश में 18 मार्च, 2018 को मनाया गया।
- इस पर्व में लोग स्नान के पश्चात उगादी पचादी (चटनी) खाते हैं।
- पचादी नीम का पत्ता, कच्चे आम इत्यादि की बनी होती है।
- उगादी पचादी वस्तुतः इस बात का प्रतीक है कि यह जीवन विभिन्न अनुभवों का मिश्रण है और प्रत्येक अनुभव को समान रूप से स्वीकार करना चाहिये।
- तेलुगु भाषी लोग इस अवसर पर दिन की शुरुआत पूरे महाद्वीप में शाद्रुुचुला उगादी पचादी से करते हैं।