क्या: राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2018
कहाँ: नई दिल्ली
कौन: NCERT
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा 18 जून 2018 से नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2018 प्रारंभ हो गया।
- इसका उद्घाटन श्री एरिक फाल्ट ने किया। वे यूनेस्को में निदेशक और इसके दिल्ली में स्थित कार्यालय में भारत,बांग्लादेश, भूटान, नेपाल तथा मालदीव के लिए प्रतिनिधि हैं।
- एनसीईआरटी लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन कर रही है। इसमें 26 राज्यों और चार क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। पिछले वर्ष इसमें 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया था।
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ऋषिकेश सेनापति के मुताबिक ओलंपियाड के माध्यम से वैज्ञानिक और समग्र जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इसका उद्देश्य लोगों में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करना और समाज में शांतिप्रिय जीवन पद्धति को बढ़ावा देना है।
- इस अवसर पर दो किताबों का भी विमोचन हुआ। इन दो किताबों के नाम है जॉय ऑफ थिएटर और संगीत।
महोदय शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एव योग शिक्षण संस्थान सेखुईकला बाईपास धुसाह बलरामपुर उ प्र
योग ओलम्पियाड के द्वारा बलरामपुर जिले के परिषदीय स्कूलो के छात्रो को योगाभ्यास कराना चाहता है कृपया अनुमति प्रदान करने की कृपा करे
सादर
Dr Ram Narayan Singh MD Naturopathy
Chairman Shaurya prakritik chikitsa even yoga shikshan sansthan Sekhui kalabaipas Dhusah Balrampur UP pin number 271201
Shauryapcss.org
[email protected]
9532430991