- कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्दरमैया ने राज्य के अलग झंडा को मंजूदी दे दी। अब इसे केंद्र सरकार से अनुमति के लिए भेजा गया है।
- यदि केंद्र सरकार की अनुमति मिल जाती है तो यह कर्नाटक का राजकीय झंडा हो जाएगा और जम्मू कश्मीर के पश्चात देश का दूसरा राज्य कर्नाटक होगा जिसका अपना झंडा होगा।
- ‘नाद ध्वज’ नामक इस आयताकार झंडा में तीन पट्टियां हैं।
- लाल, सफेद व पीले रंग की पट्टी वाले झंडे के बीच में कर्नाटक का राज चिह्न है जिसमें दो सिर वाला पौराणिक पक्षी ‘गंधा भेरुंडा’ बना हुआ है।
- इस झंडे का प्रारूप वीरा सेनानी एम.ए.राममूर्ति ने तैयार किया था।