क्याः कटहल राजकीय फल के रूप में
किसकाः केरल राज्य
कबः 21 मार्च, 2018
- केरल राज्य कृषि विभाग ने कटहल को ‘राजकीय फल’ घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसे राज्य सरकार 21 मार्च, 2018 को आधिकारिक रूप से घोषित करेगी।
- कटहल को राजकीय फल घोषित करने के पश्चात राज्य सरकार ‘केरल कटहल’ ब्रांड को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर विपणन करेगी। इसके माध्यम से कटहल की आर्गेनिक व पोषक गुणवत्ता का प्रसार भी किया जाएगा।
- राज्य कृषि मंत्री के अनुसार कटहल को राजकीय फल का दर्जा देने के पीछे मुख्य उद्देश्य इसके उत्पादन व बिक्री तथा इसके मूल्यवर्द्धक उत्पादों को बढ़ावा देना है।
- इससे पहले केरल सरकार हाथी को राजकीय पशु, ग्रेट हॉर्नबिल को राजकीय पक्षी, कानिकोन्ना को राजकीय पुष्प व करीमीन को राजकीय मछली घोषित कर चुकी है।