अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन 2018

क्याः अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क वार्षिक सम्मेलन 2018

कबः 21 मार्च से 23 मार्च, 2018
कहांः नई दिल्ली

  • भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क 2018 के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 21 मार्च से 23 मार्च, 2018 तक करेगा।
  • 2009 में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (आईसीएन) में शामिल होने के बाद भारत पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क 2018 का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली 21 मार्च, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और सम्मेलन के अंतिम दिन 23 मार्च को केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल विदाई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क

  • आईसीएन एक अनौपचारिक नेटवर्क है जिसमें 125 क्षेत्राधिकारों के 138 प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण शामिल हैं।
  • प्रतिस्पर्धा कानून और नीति के क्षेत्र में आईसीएन का यह वार्षिक सम्मेलन एक महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंच है।
  • इसके 17वें संस्करण में 100 से अधिक देशों के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के 500 से अधिक प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी, गैर-सरकारी सलाहकार, जानेमाने विधिवेता और अर्थशास्त्री भी शामिल होंगे।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *