क्याः राष्ट्रमंडल नवाचार सूचकांक
कितनीः भारत की 10वीं रैंकिंग
- लंदन में आयोजित ‘चोगम’ के दौरान 16 अप्रैल, 2018 को ‘राष्ट्रमंडल नवाचार सूचकांक’ (Commonwealth Innovation Index) जारी किया गया।
- यह सूचकांक नया कॉमनवेल्थ इनोवेशन हब के भाग के रूप में जारी किया गया।
- इस सूचकांक में भारत को 10वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
- इस सूचकांक में सर्वोच्च स्थान यूके, सिंगापुर एवं कनाडा को प्राप्त हुआ है।
- यह सूचकांक विश्व बौद्धिक संपदा संगठन और इसकी वार्षिक ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के सहयोग से तैयार किया गया है।