क्याः कोचॉन पुरस्कार
किसेः आईसीएमआर
किसलिएः टीबी शोध
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) को वर्ष 2017 का कोचॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- आईसीएमआर को यह पुरस्कार टीबी शोध व विकास के लिए प्रदान किया गया।
- कोचॉन प्राइज प्रतिवर्ष ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है जिसने टीबी के उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।
- इस पुरस्कार के तहत 65,000 डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।
- इस वर्ष पुरस्कार के लिए 18 नामांकन आये थे।
स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के बारे में
- यह टीबी रहित विश्व के लक्ष्य पर आधारित साझेदारी है।
- वर्ष 2001 में स्थापित यह मंच स्विटजरलैंड के जेनेवा स्थित यूएनओपी सचिवालय से काम करता है।
- इसे एक विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय निकाय के रूप में मान्यता प्राप्त है।