क्याः होराइजन यूरोप फ्रेमवक
किसनेः यूरोपीय आयोग
क्योंः शोध
- यूरोपीय आयोग ने 7 जून, 2018 को ब्रुसेल्स में सबसे बड़ा विज्ञान वित्तीयन कार्यक्रम का प्रथम विस्तृत प्रस्ताव जारी किया।
- यह कार्यक्रम है ‘होराइजन यूरोप फ्रेमवर्क’ (Horizon Europe framework)। इस कार्यक्रम के माध्यम से यूरोपीय आयोग इतिहास का सबसे बड़ा शोध एवं इनोवेशन बजट व्यय की योजना बनाया है।
- इसका बजट 100 अरब यूरो (117 अरब डॉलर) है।
- यूरोपीय आयोग के इस कार्यक्रम में विश्व का कोई भी देश हिस्सा ले सकता है।
- यह कार्यक्रम 2021 से 2027 के बीच प्रचालन में रहेगा।
- इस कार्यक्रम के तीन मुख्य स्तंभ हैं। इनमें दो मूल शोध एवं इनोवेशन से संबंधित है जबकि तीसरे का संबंध समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान और औद्योगिक प्रतिस्पर्धा को सुदृढ़ता प्रदान करना है।
- कार्यक्रम का आधा बजट (52.7 अरब यूरो) सामाजिक चुनौतियों के समाधान में जाएगा। सामाजिक क्षेत्र में शोधकर्ता पांच क्षेत्रों में शोध करेंगेः स्वास्थ्य, समावेशी एवं सुरक्षित समाज, डिजिटल एवं उद्योग, जलवायु, ऊर्जा एवं मोबिलिटी तथा खाद्य व प्राकृतिक संसाधन।