क्याः ग्राम स्वराज अभियान
किसलिएः डॉ. अंबेडकर की जयंती पर
कबः 14 अप्रैल से 5 मई, 2018 तक
- अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक “ग्राम स्वराज अभियान” का आयोजन किया जाएगा जो 14 अप्रैल से आरंभ होकर 05 मई, 2018 तक चलेगा।
- इस अभियान की शुरुआत निर्धन परिवारों तक पहुंचने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य लोकोन्मुखी पहलों के बारे में जागरुकता का प्रसार करने के लिए की गई है।
- ग्राम स्वराज अभियान के दौरान एक विशेष पहल के रूप में, पूरे देश भर में वंचित परिवारों की बड़ी संख्या के साथ चिन्हित 21,058 गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) सहित 7 कल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत सार्वभौमिक कवरेज पर विचार किया गया है। सर्वाधिक महत्व 7 कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभों से इन गांवों को परिपूर्ण करने को दिया गया है।
- ग्राम स्वराज अभियान के एक हिस्से के रूप में 20 अप्रैल, 2018 को लगभग 15 हजार एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा तथा इसी दिन उज्ज्वला दिवस का समारोह मनाने के लिए पीएमयूवाई के तहत 15 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे।