क्याः सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान
कबः 3-10 अप्रैल, 2018
क्योंः चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ को स्वच्छता से जोड़ना
- केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने 3 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान का शुभारंभ किया।
- इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के मानकों को बनाये रखना तथा इसके प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है।
- एक सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ पर 10 अप्रैल, 2018 को विशेष समारोह के साथ समाप्त होगा।
- अभियान की समाप्ति के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल, 2018 को चंपारण में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।
- सर्वोच्च दस स्वच्छाग्रहियों को स्वच्छता में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
- इस अभियान के तहत देश भर के 10 हजार से अधिक स्वच्छाग्रही बिहार के 38 जिलों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार बदलाव के लिए राज्य के 10 हजार स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षित करेंगे।