क्या: वैश्विक शांति सूचकांक 2018
किसने: इंस्टीट्यूट एंड इकोनॉमिक्स एंड पीस
कौन: आइसलैंड सर्वोच्च
- ऑस्ट्रेलियाई संस्था इंस्टीट्यूट एंड इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी) द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) के मुताबिक आइसलैंड विश्व का सबसे शांत देश है वहीँ सीरिया सबसे अशांत देश है. वर्ष 2008 से ही आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. विगत पांच वर्षो से सीरिया विश्व का सबसे अशांत देश है.
- विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में मामूली सुधार हुई है। सूचकांक में 163 देशों में भारत की रैंकिंग 137वीं है. वर्ष 2017 में भारत की रैंकिंग 141 वीं थी।
- मध्य एशिया और उत्तरी अफ्रीका में हिंसा में वृद्धि के कारण वैश्विक शांति में गिरावट दर्ज की गयी हैं.
- यह दक्षिण एशियाई देशों के प्रदर्शन के अनुरूप है। रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की रैंकिंग 93 से 84 हो गयी है, जबकि श्रीलंका की की रैंकिंग 80 से 67 हो गई है। पाकिस्तान की रैंकिंग 152 से 151 हो गयी है। वैसे दक्षिण एशिया में सबसे शांत देश भूटान की रैंकिंग 13 से फिसल कर 19 हो गई है। इसी तरह बांग्लादेश भी 84 वें स्थान से फिसलकर 93 वें स्थान पर आ गया.