वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 यानी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 रैंकिंग (Global Innovation Index 2021) में भारत विगत वर्ष की तुलना में दो पायदान चढ़कर 46वें स्थान पर आ गया है।
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा 20 सितंबर, 2021 को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 जारी किया गया ।
- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2015 में 81 वें स्थान से 2021 में 46 वें स्थान पर आ गया है जो उल्लेखनीय प्रदर्शन है।
- स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, यूएस और यूके नवाचार रैंकिंग में शीर्ष पांच में स्थान बरक़रार रखा है। कोरिया गणराज्य 2021 के इंडेक्स में पहली बार शीर्ष 5 में शामिल हुआ है , जबकि चार अन्य एशियाई अर्थव्यवस्थाएं जो शीर्ष 15 में शामिल हैं, वे हैं : सिंगापुर (8), चीन (12), जापान (13) और हांगकांग, चीन (14)।
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के बारे में
- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 (जीआईआई), इस साल अपने 14 वें संस्करण में है। WIPO द्वारा पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में इसे प्रकाशित किया गया है । पहला GII 2007 में प्रकाशित हुआ था।
- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 की गणना कैसे की गई?
- GII 2021 की गणना दो उप-सूचकांकों के औसत के रूप में की गयी है। इनोवेशन इनपुट सब-इंडेक्स और इनोवेशन आउटपुट सब-इंडेक्स।
- इनोवेशन इनपुट सब-इंडेक्स अर्थव्यवस्था के तत्वों को मापता है जो अभिनव गतिविधियों को सक्षम और सुविधाजनक बनाता है और इसे पांच स्तंभों में बांटा गया है: (1) संस्थान, (2) मानव पूंजी और अनुसंधान , (3) इन्फ्रास्ट्रक्चर, (4) मार्केट सॉफिस्टिकेशन , और (5) बिज़नेस सॉफिस्टिकेशन।
- इनोवेशन आउटपुट सब-इंडेक्स अर्थव्यवस्था के भीतर अभिनव गतिविधियों के वास्तविक परिणाम को कैप्चर करता है और इसे दो स्तंभों में विभाजित किया जाता है: (6) ज्ञान और प्रौद्योगिकी आउटपुट और (7) क्रिएटिव आउटपुट।
जीआईआई 2021 वैश्विक रैंकिंग
- स्विट्जरलैंड (2020 में नंबर 1)
- स्वीडन ( 2)
- संयुक्त राज्य अमेरिका (3)
- यूनाइटेड किंगडम (4)
- कोरिया गणराज्य (10)
- नीदरलैंड्स (5)
- फिनलैंड (7)
- सिंगापुर (8)
- डेनमार्क (6)
- जर्मनी (9)
- फ्रांस (12)
- चीन (14)
- जापान (16)
- हांगकांग (चीन) (11)
- इज़राइल (13)
- कनाडा (17)
- आइसलैंड (21)
- ऑस्ट्रिया (19)
- आयरलैंड (15)
- नॉर्वे (20)
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI AND ENGLISH
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM