क्याः हिमित वीर्य केंद्र
कबः 12 मई 2018
कहांः पूर्णिया के मरंगा में
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने 12 मई 2018 को पूर्णिया के मरंगा में हिमित वीर्य केंद्र (frozen semen station ) का शिलान्यास किया ।
- हिमित वीर्य केंद्र की स्थापना केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत योगदान के साथ राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 64 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है। वर्तमान में कृत्रिम निषेचन का कार्य बिहार में सीएमओएफईडी (सुधा) द्वारा किया जा रहा है। कृत्रिम निषेचन के लिए उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले सांडों की आवश्यकता होंती है।
- पूर्णिया स्थित हिमित वीर्य केंद्र देश का अत्याधुनिक वीर्य उत्पादन केंद्र होगा।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन
- राष्ट्रीय गोकुल मिशन की पहल दिसंबर 2014 में स्वदेशी नस्लों को संरक्षित करने एवं विकसित करने के लिए की गई थी।
- यह योजना घरेलू नस्ल को सुरक्षित रखने और विकास प्रदान करने के लिए केंद्रित एवं वैज्ञानिक पद्धति से कार्य करेगी। इसके लिए उच्च जनन क्षमता वाली किस्मों के लिए प्रजनन सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा
- यह नेशनल बोवाइन ब्रीडिंग एवं डेयरी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत केंद्रित योजना है जिसके लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- इस मिशन के निम्नलिखित उद्देश्य हैं;
1. देशी नस्लों का विकास एवं संरक्षण
2. नस्ल सुधार कार्यक्रम को बढ़ावा देना
3. दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ावा
4. गिर, साहिवाल, राठी, देओनी, थर्पार्कर, रेड सिंधी जैसे उन्नत देशी नस्ल के द्वारा अन्य देशी नस्ल में सुधार। - इस स्कीम के तहत समन्वित देशी मवेशी केंद्र के रूप में गोकुल ग्राम की स्थापना के निधि भी आवंटित किए जाते हैं।
Abhi maranga purnea me cows simen uplabdh hai. Please answer me