एन्विथॉन-पर्यावरण दिवस के लिए हाफ मैराथन का आयोजन

क्याः एन्विथॉन
कहांः छह शहर
कबः 3 जून, 2018

  • आगामी विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून, 2018) के उपलक्ष्य में देश के छह शहरों में ‘एन्विथॉन’ का आयोजन 3 जून, 2018 को किया गया।
  • जिन छह शहरों में एन्विथॉन नामक अर्द्ध-मैराथन का आयोजन किया गया, वे हैं; दिल्ली, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बंगलुरू एवं गंगटोक।
  • नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री हर्षवर्धान ने 10,000 स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर एन्विथॉन का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री ने किसी भी सामाजिक पहल में बच्चों की भूमिका की महत्ता का उल्लेख करते हुये उन्हें ‘पर्यावरण रक्षक’ बनने का आह्वान किया।
  • उन्होंने बच्चों से प्रति दिन एक ‘अच्छा हरित कार्य’ (ग्रीन गुड डीड) करने को कहा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *