- श्रीलंका के मध्य प्रांत के कैंडी में मुस्लिम एवं सिंहली बौद्ध संप्रदाय के बीच हिंसा को देखते हुये सरकार ने 6 मार्च, 2018 को आपात की घोषणा कर दिया।
- देश में अगस्त, 2011 के बाद पहली बार आपातकाल की घोषणा की गई है।
- श्रीलंका में यदि उसे ससंद से पारित नहीं करवाया जाये तो आपात की घोषणा दो सप्ताह के पश्चात स्वयमेव समाप्त हो जाती है।
- हिंसा की शुरुआत 41 वर्षीय एक युवक की मौत से हुयी थी जिसने बाद में उग्र रूप धारण कर लिया। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, भीड़ के हाथों एक सिंहली की मौत के बाद कैंडी के थेलदेनिया इलाके में 5 मार्च, 2018 को हिंसा भड़क उठी थी।
- कैंडी में सिंहली बौद्ध की आबादी 75% है।