क्याः ‘दिल्ली टीबी उन्मूलन सम्मेलन कार्य विवरण
कबः 14 मार्च, 2018
कहांः दिल्ली टीबी उन्मूलन सम्मेलन
- दो दिवसीय ‘दिल्ली टीबी उन्मूलन बैठक’ का समापन 14 मार्च, 2018 को हुआ। इस बैठक का उद्घाटन 13 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन की घोषणा की।
- दो दिवसीय बैठक की समाप्ति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा के संबोधन से हुयी जिसमें उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन-दक्षिण एशियाई क्षेत्र के देशों को टीबी उन्मूलन के उनके लक्ष्यों में भारत की सहायता की घोषणा की।
दिल्ली तपेदिक उन्मूलन शिखर सम्मेलन के कार्य विवरण मुख्य विशेषताएं
- ‘दिल्ली टीबी उन्मूलन बैठक’ के समापन पर 14 मार्च, 2018 को ‘दिल्ली टीबी उन्मूलन बैठक कार्रवाई कथन’ जारी किया गया। इसकी मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं;
- सशक्त राष्ट्रीय पहल के द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन लक्ष्य का क्रियान्वयन,
- सदस्य देशों के बहुक्षेत्रीय व सशक्त राष्ट्रीय पहलों द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, निजी क्षेत्र व सिविल सोसायटी के साथ समन्वयन,
- सरकार द्वारा बजटीय व मानव संसाधन आवंटन में बढ़ोतरी,
- प्रत्येक व्यक्ति को सर्वोत्कृष्ठ एवं संभावित इलाज उपलब्ध कराना।
- दिल्ली तपेदिक उन्मूलन शिखर सम्मेलन के कार्य विवरण में डब्ल्यूएचओ सीईएआरओ क्षेत्र के सदस्य देशों की भूमिका, जिम्मेदारियां और दिशा बताई गई हैं, ताकि वे अपने देशों को इस बीमारी से मुक्त कर सकें।
- इसमें बीमारी की तरफ अधिक ध्यान देने, निवेश और तपेदिक से निपटने के प्रयासों की सिफारिश की गई है।
- इसमें कहा गया है कि क्षेत्र के सदस्य देशों ने 16 मार्च, 2017 को एक रणनीतिक कार्य उन्मुख रोडमैप तैयार किया।
- वक्तव्य में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि कम बोझ वाले अधिकतर देशों को तपेदिक जल्द समाप्त करने के लिए कार्यक्रम शुरू करना है।
- तपेदिक समाप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सदस्य देशों ने कहा कि 2030 तक तपेदिक को समाप्त करने के लिए प्रत्येक देश प्रमाणित रूप से सक्षम है।