- शिरडी स्थित श्री साइबाबा संस्थान ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक मोबाइल एप लॉन्च किया है।
- यह मोबाइल ऐप दर्शन क्यू (Darshan Q) परियोजना का ही हिस्सा है।
- यह परियोजना राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात आरंभ की जाएगी।
- यह मोबाइल एप्लिकेशन एप्पल व एंड्रोयॉड प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।
- यह शिरडी में भक्तों के आवागमन में सहायता प्रदान करेगी।
- इस ऐप के जरिये साइबाबा का ऑनलाइन दर्शन किया जा सकता है और शहर में होटल भी बुक करायी जा सकती है।
- शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला में है।