- नेशनल पिपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 40 वर्षीय कॉनराड संगमा ने मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री की शपथ 6 मार्च, 2018 को ली।
- उन्हें राज्य के राज्यपाल गंगा प्रसााद ने शिलोंग में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- कॉनराड संगमा एनपीपी के अध्यक्ष हैं तथा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी.ए संगमा के पुत्र भी हैं।
- संगमा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पांच दलों के 34 विधायकों का समर्थन लेकर राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा ठोका था।
- जिन 34 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त हैं, उनमें 19 एनपीपी के, छह यूडीपी के, 4 पीडीएफ के, भारतीय जनता पार्टी के दो व हिल स्टेट पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो विधायक शामिल हैं।
- ज्ञातव्य है कि कांग्रेस पार्टी जो कि विगत दस वर्षों से मेघालय में सत्तारूढ़ थी, को 21 सीटें प्राप्त हुयी।
मेघालय चुनाव
- चुनाव तिथिः 27 फरवरी, 2018
- सीटों की संख्याः 60 (एसटी के 55 आरक्षित)
- मत प्रतिशतः 75 प्रतिशत
- मतगणना तिथिः 3 मार्च
परिणामः
- एनपीपीः 19
- कांग्रेसः 21
- यूडीपीः 6
- पीडीएफः 4
- बीजेपीः 2
- अन्यः 7
मेघालयः 23वें संविधान संशोधन के माध्यम से मेघालय 2 अप्रैल, 1970 को एक स्वायत राज्य के रूप में सामने आया। 21 जनवरी, 1972 को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला।