भूटान सहित चार देशों का अल्पविकसित देशों की श्रेणी से प्रोन्नति

क्याः चार देशों का श्रेणी उन्न्नयन
कौनः भूटान, किरिबाती, साओ टोमे व प्रिंसाइप तथा सोलोमन द्वीप
किसनेः संयुक्त राष्ट्र विकास नीति कमेटी (सीडीपी)

  • संयुक्त राष्ट्र विकास नीति कमेटी (सीडीपी) ने 16 मार्च, 2018 को चार देशों को अल्प विकसित देशों (Least Developed Nation-LDC) की श्रेणी से स्नातक होने या इस श्रेणी से ऊपर की श्रेणी में शामिल करने की अनुशंसा की है।
  • ये चार देश हैं; भूटान, किरिबाती, साओ टोमे व प्रिंसाइप तथा सोलोमन द्वीप।
  • राष्ट्रीय आय क्षमता के बढ़ने, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति में सुधार होने की वजह से इन देशों को सबसे गरीब देशों (अल्पविकसित देश-एलडीसी) की श्रेणी से बाहर निकालकर उच्चतर श्रेणी में रखने की सिफारिश की गई है।
  • कमेटी के अनुसार दो और देशों; वनुआतु व अंगोला को भी क्रमशः वर्ष 2020 व 2021 में इस श्रेणी से निकालकर का उच्चतर श्रेणी में रखा जाएगा।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *