क्या: बाओबाब वृक्ष का पौधा
कब: 3 अप्रैल 2018
कहाँ: राष्ट्रपति भवन के उद्यान में
- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 3 अप्रैल 2018 को राष्ट्रपति भवन के उद्यान में बाओबाब वृक्ष का पौधा लगाया।
- मार्च 2018 में मेडागास्कर की सरकारी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्वारा वहां अंतानानारिवो में विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए नीम वृक्ष के बदले बाओबाब का यह पौधा मेडागास्कर विश्वविद्यालय की ओर से सद्भावना स्वरुप भेंट किया गया था ।
- बाओबाब वृक्ष की आयु लगभग 2000 वर्ष होती है।
- अपने उच्च औषधीय और पौष्टिक गुणों के लिहाज से यह काफी कुछ नीम के वृक्ष के समान होता है।
- इन दोनों पैाधों का आदान प्रदान भारत और मेडागास्कर की संस्कृतियों में पारंपरिक ज्ञान और औषधियों को दिए जाने वाले महत्व पर प्रकाश डालता है।