- विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने इंगलैंड को 2-1 से पराजित कर अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट 2018 जीत लिया।
- मलेशिया के इपोह स्टेडियम में 10 मार्च, 2018 को फाइनल मैच खेला गया।
- 27वें संस्करण के इस टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 10 मार्च तक हुआ।
- आस्ट्रेलिया ने अब तक 10 बार अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता है जो कि किस भी टीम द्वारा जीती गयी सर्वाधिक टूर्नामेंट है।
- इस टूर्नामेंट ने छह टीमों ने भाग लिया था। अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर रहा जबकि मेजबान मलेशिया चौथे स्थान पर रहा।
- भारत, आयरलैंड को 4-1 से हराकर पांचवें स्थान पर रहा।
- भारत ने पांच बार अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट जीता है जो किसी देश के लिए दूसरा सर्वाधिक है। भारत ने यह टूर्नामेंट 1985, 1991, 1995, 2009 में जीता जबकि वर्ष 2010 में संयुक्त विजेता रह।
- अजलान शाह टूर्नामेंट वर्ष 1983 में आरंभ हुआ था और इसमें केवल पुरुष हॉकी स्पर्धा का ही आयोजन होता है।
–