क्याः रथ का साक्ष्य
कहांः सिनौली, बागपत
कबः 2000-1800 बीसी
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भारत में कांस्य युग (2000 से 1800 ई.पू.) के प्रथम रथ का साक्ष्य उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के सिनौली से प्राप्त हुआ है।
- इस रथ को तांबा से सजाया गया है।
- इस उत्खनन के दौरान आठ शवाधान स्थलों की भी खोज की गईं हैं। इनमें तीन रथ प्राप्त हुए हैं जो शाही शवाधान की ओर संकेतित करता है।
- खोज में तलवार, ड्रगर्स भी प्राप्त हुए हैं जो योद्धा आबादी की ओर इशारा करता है।
- इन रथों की खोज भारतीय सभ्यता को मेसोपोटामिया, यूनानी सभ्यता के समतुल्य ला दिया है जहां रथों का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता था।
Good source