क्याः हैप्पी होम्स
कहांः तेलंगाना
कितनाः 20 लाख
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धमेंद्र प्रधान ने 14 अप्रैल, 2018 को तेलंगाना में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन के द्वारा 20 लाख घरों को ‘हैप्पी होम्स’ (Happy Homes) बनाने का कार्यक्रम आरंभ किया।
- यह योजना एससी/एसटी के अलावा अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए विस्तारित की गई है।
- इस योजना के तहत एलपीजी निःशुल्क कनेक्शन के अलावा इसे स्थापित करने के लिए 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 01 मई, 2016 को बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य अगले तीन वर्षो में गरीबी रेखा से नीचे के पांच करोड़ लाभार्थियों को रसोई गैस के कनेक्शन प्रदान करना था।