- उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु ने 17 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के लाल किला में आठवें थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन किया।
- नाट्य महाकुंभ कहे जाने वाला यह ओलंपिक भारत में पहली बार आयोजित हो रहा है।
- थीम: इस थियेटर ओलंपिक की थीम है, ‘फ्लैग ऑफ फ्रेंडशिप’।
- 51 दिवस (17 फरवरी से 8 अप्रैल 2018) तक चलने वाला यह ओलंपिक देश के 17 शहरों में आयोजित हो रहा है।
- इस थियेटर कार्निवल में विश्व के 500 नाटक और 700 एंबीयेंस प्रदर्शन हो रहे हैं।
- वर्ष 1993 में स्थापित थियेटर ओलंपिक अग्रणी राष्ट्रीय थियेटर समारोह है और इसमें जाने-माने थियेटर कर्मियों की बेहतरीन कृतियों को प्रस्तुत किया जाता है।
- भारत में पहली बार आयोजित होने वाले थियेटर ओलंपिक का आयोजन संस्कृति मंत्रालय का राष्ट्रीय नाटड्ढ विद्यालय कर रहा है।
क्या है थियटेर ओलंपिक्स?
- थियेटर ओलंपिक्स की स्थापना यूनान के डेल्फी में 1993 में पहले अंतर्राष्ट्रीय थियेटर समारोह के रूप में हुई थी।
- ‘क्रोसिंग मिलेनिया’ शीर्षक वाले इस पहल का उद्देश्य वर्तमान और भविष्य के साथ अतीत की संस्कृति को जोड़ना, थियेटर की समृद्ध और विविध विरासत को एक साथ लाना और समकालीन शोध है।